Pro Kabaddi League: भारत की दूसरी सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi League) के 10वें सीजन के लीग स्टेज का आयोजन 2 दिसंबर से 21 फरवरी तक होने वाला है। इस बीच 12 टीमों की कोशिश जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत दर्ज करने की होने वाली है। Pro Kabaddi League सीजन 10 के लिए कई टीमों के कप्तानों और कोचिंग स्टाफ में बदलाव भी देखने को मिलने वाले हैं।
गत विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स, यूपी योद्धाज, बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज़ ऐसी 4 टीमें हैं जिन्होंने आगामी सीजन के लिए अपने कप्तान और कोच की जोड़ी को नहीं बदला है। इस बीच बेंगलुरु बुल्स, हरियाणा स्टीलर्स, गुजरात जायंट्स और पुनेरी पलटन ने भी इस सीजन के लिए अपने कोच को रिटेन किया, लेकिन कप्तान में बदलाव किया है।
यू मुंबा, पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली केसी ने अपने कोच को तो बदला है, लेकिन Pro Kabaddi League के 10वें सीजन के लिए अपने कप्तान को नहीं बदला। इस बीच तेलुगु टाइटंस की एकमात्र ऐसी टीम है जिन्होंने Pro Kabaddi 10 के लिए अपने कप्तान और कोच दोनों को बदला है।
परदीप नरवाल, पवन कुमार सेहरावत, फज़ल अत्राचली, मनिंदर सिंह जैसे दिग्गज इस सीजन में कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि अंत में किस टीम का फैसला कितना सही साबित होता है और कौन सी टीम चैंपियन बनने में कामयाब होती है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको सभी टीमों के कप्तान और कोच के बारे में बताने वाले हैं।
Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में सभी टीमों के कप्तान और कोच कौन हैं?
1- बेंगलुरु बुल्स: कप्तान - सौरभ नंदल, कोच - रणधीर सेहरावत
2- बंगाल वॉरियर्स: कप्तान - मनिंदर सिंह, कोच - के भास्करण
3- दबंग दिल्ली केसी: कप्तान - नवीन कुमार, कोच - रामबीर सिंह खोखर
4- गुजरात जायंट्स: कप्तान - फज़ल अत्राचली, कोच - राम मेहर सिंह
5- हरियाणा स्टीलर्स: कप्तान - जयदीप दहिया और मोहित नंदल, कोच - मनप्रीत सिंह
6- पटना पाइरेट्स: कप्तान - नीरज कुमार, कोच - नरेंदर रेधू
7- तमिल थलाइवाज: कप्तान - सागर राठी, कोच - अशन कुमार
8- पुनेरी पलटन: कप्तान - असलम इनामदार, कोच - बीसी रमेश
9- यू मुंबा: कप्तान - सुरिेंदर सिंह, कोच - गुलामरज़ा मज़नदरानी
10- यूपी योद्धाज: कप्तान - परदीप नरवाल, कोच - जसवीर सिंह
11- जयपुर पिंक पैंथर्स: कप्तान - सुनील कुमार, कोच - संजीव बालियान
12- तेलुगु टाइटंस: कप्तान - पवन कुमार सेहरावत, कोच - श्रीनिवास रेड्डी