Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए शुरु हुई टिकटों की बिक्री, जानें कैसे करें घर बैठे बुकिंग

Pro kabaddi league 11th season hyderabad leg ticket booking started
PKL 11 टिकटों की बिक्री हुई शुरु (Photo Credit: X/@ProKabaddi)

PKL 11 Hyderabad Leg Ticket Booking Started: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन की शुरुआत होने वाली है। इस बीच कबड्डी फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। स्टेडियम जाकर मुकाबला देखने की इच्छा रखने वाले कबड्डी फैंस के लिए ऑनलाइन माध्यम से PKL मुकाबले के टिकट बिक्री की जानकारी सामने आई है। इसको लेकर मैनेजमेंट ने आधिकारिक रूप से घोषणा करते हुए हैदराबाद लेग के लिए ऑनलाइन माध्यम से टिकट बिक्री की शुरुआत कर दी है।

Ad

Pro Kabaddi League द्वारा सोशल मीडिया से साझा की गई जानकारी के मुताबिक 18 अक्टूबर से हैदराबाद (पहले लेग) में आयोजित होने वाले मुकाबलों के लिए टिकटों की बिक्री शुरु कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक स्टेडियम जाकर मैच देखने के इच्छुक लोग बुक माय शो की आधिकारिक वेबसाइट (https://in.bookmyshow.com/explore/kabaddi) पर जाकर अपने पसंदीदा मैच के टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं।

बता दें कि, Pro Kabaddi League के 11वें सीजन की शुरुआत में हैदराबाद लेग के सभी मुकाबले जीएमसीबी इनडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे। जाहिर तौर पर फैंस बेसब्री से इस पल का इंतजार कर रहे थे और लीग मैनेजमेंट ने आखिरकार उनकी बात मान ली है। ऐसे में यह जानकारी देते हुए Pro Kabaddi League ने ट्विटर पर लिखा है कि,

अब इंतजार खत्म हुआ। अपने कैलेंडर लॉक कर लें और अल्टीमेट पंगा देखने के लिए अपनी टिकट बुक करें।
Ad

जानें कब तक आयोजित होंगे Pro Kabaddi League 11 में हैदराबाद लेग के मुकाबले

Pro Kabaddi League सीजन-11 की शुरुआत हैदराबाद से होने जा रही है। इस दौरान लीग के 11वें संस्करण का पहला मुकाबला 18 अक्टूबर को तेलुगु टाइटंस और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाएगा। इसी के साथ 1 नवंबर को हैदराबाद लेग में रेस्ट डे रखा गया है। वहीं, हैदराबाद लेग का आखिरी मुकाबला 9 नवंबर को बेंगलुरु बुल्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। बता दें कि, हैदराबाद के अलावा Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के बाकी के अन्य मुकाबले नोएडा और पुणे में खेले जाएंगे। PKL 10 में सभी टीमों के मुकाबले उनके घरेलू मैदान पर आयोजित किए थे, लेकिन इस बार बड़ा बदलाव करते हुए PKL मैनेजमेंट ने महज 3 वेन्यू को चुना है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications