PKL 11 First Match: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन-11 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसके चलते आयोजन की शुरुआत होने में अब महज दो सप्ताह से भी कम समय शेष है। इस बीच फैंस की उत्सुकता देखने लायक है। वह बेहद बेसब्री से अपनी पसंदीदा टीमों को मैट पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के मद्देनजर आयोजकों ने बीते समय में पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस दौरान कई दिग्गज खिलाड़ी नई टीमों के लिए खेलते नजर आएंगे।
PKL 11 को लेकर जारी शेड्यूल के मुताबिक इस संस्करण के लीग मैचों का आयोजन 18 अक्टूबर से लेकर 24 दिसंबर जारी रहेगा। इस दौरान प्रतिदिन कुल दो खेले जाएंगे। वहीं, आयोजन के लिए इस बार कुल तीन वेन्यू चुने गए हैं, जिसमें हैदराबाद के अलावा पुणे और नोएडा को शामिल किया है। बीते PKL 10 में टीमों के अलग-अलग होम ग्राउंड पर खेले गए मुकाबलों के विपरीत इस बार इन्हीं तीन वेन्यू पर सभी मैच खेले जाएंगे। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं Pro Kabaddi League सीजन-11 के पहले मुकाबले के बारे में।
जानें कब और किन टीमों के बीच आयोजित होगा Pro Kabaddi League 11 का पहला मैच
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन का पहला मुकाबला तेलुगु टाइटंस और बेंगलुरु बुल्स के बीच 18 अक्टूबर (शुक्रवार) को रात 8 बजे हैदराबाद में खेला जाएगा। यह मुकाबला कई मायनों में बेहद रोचक रहने वाला है, क्योंकि एक ओर पवन सेहरावत तेलुगु टाइटंस टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। वहीं, दूसरी ओर बेंगलुरु बुल्स ने PKL 11 के लिए "डुबकी किंग" परदीप नरवाल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। बतौर फैंस पवन सेहरावत और परदीप नरवाल के बीच होने वाला PKL 11 का यह पहला मुकाबला बेहद रोचक होने वाला है। बीते Pro Kabaddi League सीजन-10 के दौरान दोनों टीमें प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाईं थीं, जिसमें बेंगलुरु बुल्स 8वें और तेलुगु टाइटंस पॉइंट्स टेबल में 12वें स्थान रही थी। बता दें कि, 18 अक्टूबर को कुल दो मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें तेलुगु टाइटंस और बेंगलुरु बुल्स के बाद दूसरा मुकाबला रात 9 बजे दबंग दिल्ली केसी और यू मुम्बा के बीच आयोजित होगा।