Telugu Titans Announced Captain and Vice Captain PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन की शुरुआत में अब 3 सप्ताह से भी कम समय शेष है। इस बीच तेलुगु टाइटंस ने PKL 11 के लिए अपने कप्तान और उपकप्तान के नाम का ऐलान आधिकारिक तौर पर कर दिया है। तेलुगु टाइटंस ने उपकप्तान की जिम्मेदारी एक नए खिलाड़ी को दी है, जो PKL 11 में पहली बार टीम के लिए खेलता नजर आएगा। इस नियुक्ति के माध्यम से फ्रैंचाइजी अपने बीते खराब प्रदर्शन को भुलाते हुए PKL 11 में बेहतर प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करेगी।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए कप्तानी में कोई बदलाव न करते हुए तेलुगु टाइटंस ने पवन सेहरावत को अपना कप्तान नियुक्त किया है। वहीं, उपकप्तान के रूप में टीम मैनेजमेंट ने विजय मलिक को बड़ी जिम्मेदारी दी है। विजय मलिक दो बार PKL जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इस दौरान तेलुगु टाइटंस के सीईओ त्रिनध राम रेड्डी ने टीम मैनेजर मेरवान मेहर और फिजियो अर्जुन की मौजूदगी में फैंस को बड़ा अपडेट दिया। सीईओ रेड्डी कहते नजर आ रहे हैं कि,
टीम के मालिक आयोजित अभ्यास कैंप को लेकर बेहद खुश हैं। तेलुगु टाइटंस के मालिक और मैनेजमेंट ने आपसी सहमति से निर्णय लिया है कि पवन सेहरावत अगले सीजन भी टीम के कप्तान रहेंगे तथा विजय मलिक को टीम का उपकप्तान बनाया जा रहा है।
ऐसे में तेलुगु टाइटंस के प्रदर्शन की बात करें तो बीते तीन सीजन से टीम खराब दौर से गुजर रही है। इस दौरान PKL 8, PKL 9 और PKL 10 में लगातार तीनों बार तेलुगु टाइटंस सबसे निचले स्थान पर रही है।
कैसा रहा है अबतक पवन और विजय का Pro Kabaddi League में प्रदर्शन?
PKL 10 में तेलुगु टाइटंस के कप्तान रहे ऑलराउंडर पवन सेहरावत Pro Kabaddi League के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं। पवन PKL इतिहास में सर्वाधिक रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने करियर में कुल 126 मुकाबले खेलते हुए 1189 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं। इसके अलावा बीते PKL 10 में यूपी योद्धाज का हिस्सा रहे ऑलराउंडर विजय मलिक इससे पहले पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली केसी के लिए भी खेल चुके हैं। विजय ने अपने लीग करियर में 110 मैच खेलते हुए 409 रेड पॉइंट्स और 81 टैकल पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं।