3 मौके जब पवन सेहरावत ने Pro Kabaddi League के एक सीजन में दर्ज किए 50 से कम पॉइंट्स

three times in pro kabaddi league season pawan sehrawat scored less than 50 points pkl history
PKL 9 के दौरान पहले मैच में चोटिल हो गए थे पवन सेहरावत (Photo Credit: instagram/@pawan_sehrawat_17)

3 Times Pawan Sehrawat Scored Less Than 50 Points in PKL Season: पवन सेहरावत वर्तमान में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने अपने PKL करियर में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई उपलब्धियां हासिल की हैं। पवन सेहरावत Pro Kabaddi League इतिहास में लगातार तीन सीजन तक (PKL 6, 7 और 8) बेस्ट रेडर का खिताब जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। साथ ही वह PKL इतिहास में परदीप नरवाल और मनिंदर सिंह के बाद तीसरे सर्वाधिक रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी भी हैं।

Ad

Pro Kabaddi League के तीसरे सीजन में बेंगलुरु बुल्स के लिए अपना डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर पवन सेहरावत ने इस दौरान 13 मैचों में कुल 53 पॉइंट्स हासिल किए थे। हालांकि, डेब्यू के बाद पवन सेहरावत ने चोटिल होने या लगातार मौके न मिलने जैसे कारणों के चलते कई बार खराब प्रदर्शन भी किया है। ऐसे में आज हम आपको Pro Kabaddi League के उन 3 सीजन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें पवन सेहरावत ने 50 से कम पॉइंट्स हासिल किए हैं।

Pro Kabaddi League के इन 3 सीजन में नहीं चला पवन का जादू

3. Pro Kabaddi League 4 (बेंगलुरु बुल्स)

PKL 4 के दौरान बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए पवन सेहरावत ने 10 मैचों में कुल 11 पॉइंट्स हासिल किए थे। इस दौरान बेंगलुरु बुल्स 14 में से 5 मुकाबले जीतते हुए अंकतालिका में छठे स्थान पर रही थी। डेब्यू के बाद यह पहली बार था, जब पवन ने PKL के किसी सीजन में 50 से कम पॉइंट्स हासिल अपने नाम किए थे।

Ad

2. Pro Kabaddi League 5 (गुजरात जायंट्स)

Pro Kabaddi League के 5वें सीजन में पहली बार गुजरात जायंट्स की ओर से खेलते नजर आए पवन ने कुल 9 मैचों में हिस्सा लिया था। इस दौरान गुजरात जायंट्स भले ही फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी, लेकिन पवन सेहरावत महज 10 पॉइंट्स ही स्कोर कर पाए थे।

1. Pro Kabaddi League 9 (तमिल थलाइवाज)

पवन सेहरावत ने अपने करियर का सबसे न्यूनतम आंकड़ा PKL सीजन-9 के दौरान दर्ज किया था। इस दौरान वह तमिल थलाइवाज के लिए पहली और आखिरी बार खेलते हुए 1 मैच में 1 पॉइंट हासिल कर पाए थे। PKL 9 में बतौर कप्तान पहले मैच में ही पवन सेहरावत चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें पूरे सीजन के लिए मैट से बाहर होना पड़ा था।

Quick Links

Edited by Rajat Verma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications