4 मौके जब पवन सेहरावत ने Pro Kabaddi League में 200 या उससे ज्यादा पॉइंट्स लिए

4 times pawan sehrawat scored 200 or more points pro kabaddi league history
PKL में पवन सेहरावत ने कब-कब लिए 200 से ज्यादा पॉइंट्स (Photo Credit: instagram/@pawan_sehrawat_17)

4 Times Pawan Sehrawat Scored 200 or more Points in PKL History: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) इतिहास के तीसरे सबसे सफल रेडर पवन सेहरावत वर्तमान में तेलुगु टाइटंस टीम का हिस्सा हैं। वहीं, पूर्व में बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए पवन सेहरावत लगातार तीन सीजन में बेस्ट रेडर का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। पवन ने PKL 3 में बेंगलुरु बुल्स के लिए अपना लीग डेब्यू किया था। इसके अलावा वह गुजरात जायंट्स और तमिल थलाइवाज टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। PKL 6 से लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे पवन सेहरावत का नाम लीग के मौजूदा दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं पवन सेहरावत ने Pro Kabaddi League के किन 4 सीजन में हासिल किए हैं 200 से अधिक पॉइंट्स।

Pro Kabaddi League के इन 4 सीजन में पवन सेहरावत ने स्कोर किए हैं 200 से अधिक पॉइंट्स

1. PKL 6 - बेंगलुरु बुल्स (282 पॉइंट्स)

पवन सेहरावत ने सर्वप्रथम Pro Kabaddi League सीजन-6 में बेंगलुरु बुल्स की ओर खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया थ। इस दौरान पवन ने 24 मैचों में कुल 282 पॉइंट्स हासिल किए थे, जिसमें 11 टैकल पॉइंट्स भी शामिल थे। पवन सेहरावत ने बेंगलुरु बुल्स की इकलौती खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाते हुए बेस्ट रेडर का अवॉर्ड भी हासिल किया था।

2. PKL 7 - बेंगलुरु बुल्स (360 पॉइंट्स)

Pro Kabaddi League के 7वें सीजन में बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए पवन सेहरावत ने 24 मैचों में कुल 360 पॉइंट्स हासिल किए थे, जिसमें 14 टैकल पॉइंट्स भी शामिल रहे। इस दौरान पवन ने लगातार दूसरी बार बेस्ट रेडर का खिताब जीता था। PKL इतिहास में परदीप नरवाल (PKL 5 में 369 पॉइंट्स) के बाद किसी एक सीजन में सर्वाधिक पॉइंट्स हासिल करने वाले पवन सेहरावत दूसरे खिलाड़ी हैं।

3. PKL 8 - बेंगलुरु बुल्स (320 पॉइंट्स)

पवन सेहरावत ने PKL 8 में बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते लगातार तीसरी बार बेस्ट रेडर का खिताब जीता था। इस दौरान पवन ने 24 मैचों में कुल 320 पॉइंट्स हासिल किए थे, जिसमें 16 टैकल पॉइंट भी शामिल थे। पवन सेहरावत लीग के 8वें सीजन में आखिरी बार बेंगलुरु बुल्स की जर्सी में मैट पर खेलते नजर आए थे।

4. PKL 10 - तेलुगु टाइटंस (217 पॉइंट्स)

पवन सेहरावत ने तेलुगु टाइटंस के लिए अपने डेब्यू सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 200 से अधिक पॉइंट्स स्कोर किए थे। इस दौरान पवन ने PKL 10 के कुल 21 मैचों में 217 पॉइंट्स अपने नाम किए थे, जिसमें 15 टैकल पॉइंट्स भी शामिल थे। PKL 11 ऑक्शन में एफबीएम कार्ड का इस्तेमाल कर तेलुगु टाइटंस ने एक बार फिर पवन सेहरावत को अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

Quick Links

Edited by Rajat Verma
App download animated image Get the free App now