Reasons Bengaluru Bulls Can't Win PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन-11 का आगाज होने वाला है। इस बीच PKL 11 ऑक्शन के बाद सभी टीमें अभ्यास पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रही हैं। टीम में कई अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद बेंगलुरु बुल्स के लिए PKL 11 की राह बिल्कुल भी आसान नहीं है। ऐसे में आज हम आपको इन्हीं तीन कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो Pro Kabaddi League सीजन-11 में बेंगलुरु की जीत में बड़ा रोड़ा साबित हो सकते हैं।
Pro Kabaddi League का खिताब किन 3 कारणों की वजह से नहीं जीत सकती बेंगलुरु बुल्स?
3. परदीप नरवाल की मौजूदा फॉर्म और फिटनेस
परदीप नरवाल जाहिर तौर पर Pro Kabaddi League इतिहास के सबसे सफल रेडर हैं, लेकिन PKL 10 की बात करें तो उनके प्रदर्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है। परदीप नरवाल ने 10वें सीजन में यूपी योद्धाज के लिए कुल 17 मुकाबले खेलते हुए महज 122 प्वाइंट हासिल किए थे और इस दौरान उन रेड स्ट्राइक रेट भी 50 फीसदी से नीचे था। इसके अलावा परदीप नरवाल के फिटनेस पर बात करें तो बीते PKL 10 में कई मैचों में उन्हें बाहर बैठना पड़ा था। इस सीजन डुबकी किंग के हालात नहीं बदले, तो बुल्स को जीतने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है।
2. खिलाड़ियों के बीच साथ में खेलने का अनुभव नहीं होना
बेंगलुरु बुल्स ने Pro Kabaddi League नीलामी में कई बड़े खिलाड़ियों पर दांव खेला है, जो जाहिर तौर पर टीम के अंतिम-7 का हिस्सा भी होंगे। हालांकि, ऐसे में खिलाड़ियों के बीच तालमेल की कमी टीम के लिए मुश्किल का सबब हो सकती है। उदाहरण के तौर पर परदीप नरवाल बीते सीजन यूपी योद्धाज के लिए खेलते नजर आए थे और अजिंक्य पवार तमिल थलाइवाज के लिए। साथ टीम के डिफेंस में सौरभ नांदल और नितिल रावल को साथ में खेलने का अनुभव नहीं है। ऐसे में एक ही टीम के लिए बगैर पूर्व तालमेल के खेलना टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
1. बेंगलुरु बुल्स के डिफेंस में बैकअप की कमी होना
Pro Kabaddi League सीजन-11 के मद्दनेजर बेंगलुरु बुल्स की संभावित प्लेइंग-7 पर नजर डालें तो टीम के डिफेंस में पोनपार्थीबन, प्रतीक गुलिया, सौरभ नंदल और नितिन रावल को जगह मिल सकती है। ऐसे में इन चार खिलाड़ियों के अतिरिक्त बैकअप के तौर पर बेंगलुरु बुल्स का डिफेंस बेहद कमजोर नजर आ रहा है। PKL 11 ऑक्शन में भी टीम ने डिफेंस में ज्यादा अनुभवी खिलाड़ियों पर दांव नहीं खेला। ऐसे में बेंगलुरु बुल्स कमजोर बैकअप डिफेंस उनके PKL 11 में खिताबी जीत की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है।