Pro Kabaddi League में फिर हुई दिग्गजों की वापसी, PKL 11 से पहले मिली फैंस को खुशखबरी

Pro Kabaddi League
PKL फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी (Photo: Rahul Chaudhari)

Rahul Chaudhari set for Commentary Debut PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन की शुरुआत होने में कुछ घंंटों का समय रह गया है और इससे पहले फैंस को बड़ी खुशखबरी मिली है। राहुल चौधरी और अजय ठाकुर जैसे दिग्गजों की PKL में वापसी हो गई है। PKL 11 में यह कमेंट्री में अपना डेब्यू करने वाले हैं और अलग तरह से फैंस को एंटरटेन करते हुए दिखाई देंगे।

Pro Kabaddi League के 11वें सीजन की शुरुआत से पहले ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर डिज्नी स्टार ने दिग्गजों का कमेंट्री में डेब्यू का ऐलान किया है। आपको बता दें कि राहुल चौधरी Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में आखिरी बार खेलते हुए दिखाई दिए थे और इस सीजन के ऑक्शन के बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया था। अजय ठाकुर की बात की जाए, तो वो आखिरी बार सीजन 9 में एक्शन में दिखाई दिए थे। इन दोनों के साथ रिशांक देवाडिगा भी दिखाई देंगे, जो काफी समय से कमेंट्री कर रहे हैं।

इसके अलावा संजय बनर्जी, हर्षित शर्मा, प्रसाद, स्वेधा सिंह और मोहित चौधरी हिंदी कमेंट्री करते हुए दिखाई देंगे। इंग्लिश कमेंट्री करते हुए नवनीत कृष्णा और स्टालिन मथियास नजर आने वाले हैं। इसके अलावा मैचों में पूरनजीत दासगुप्ता, व्रजेश हीरजी, पदमजीत सहरावत, सूरन सुंदरम और आरोही भी मैचों में कमेंट्री करने वाले हैं।

Pro Kabaddi League का पहला मैच किन दो टीमों के बीच खेला जाने वाला है?

PKL 11 के पहले मैच में तेलुगु टाइटंस का सामना छठे सीजन की चैंपियन बेंगलुरु बुल्स से होने वाला है। इस मैच में लीग के दो सबसे बड़े रेडर्स में से एक परदीप नरवाल और पवन कुमार सेहरावत भी आमने-सामने आने वाले हैं। यह मुकाबला काफी जबरदस्त होने की उम्मीद है और फैंस एक यादगार मैच की उम्मीद कर सकते हैं।

भले ही तेलुगु का रिकॉर्ड बुल्स के खिलाफ काफी ज्यादा खराब है, लेकिन पवन कुमार सेहरावत की कप्तानी में वो नई शुरुआत करना चाहेंगे। इस मुकाबले के बाद आज एक और बढ़िया मुकाबला देखने को मिलने वाला है। नवीन कुमार की दबंग दिल्ली केसी के सामने सुनील कुमार की यू मुम्बा होने वाली है। इस मैच में दिल्ली की रेडिंग और मुंबई के डिफेंस के बीच टक्कर देखने लायक होगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications