TEL vs BLR Head To Head Record : प्रो कबड्डी लीग (PKL 11) के 11वें सीजन का पहला मैच 18 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस दौरान पवन सेहरावत की तेलुगु टाइटंस और परदीप नरवाल की बेंगलुरू बुल्स (TEL vs BLR) के बीच टक्कर होगी। कुल मिलाकर PKL 11 के पहले ही मुकाबले में घमासान देखने को मिल सकता है। दो बड़े दिग्गज रेडर पहले ही मैच में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। इसी वजह से एक जबरदस्त मुकाबला फैंस को देखने को मिल सकता है।
PKL 11 में होगी पवन सेहरावत और परदीप नरवाल की होगी टक्कर
तेलुगु टाइटंस की अगर बात करें तो PKL11 में एक बार फिर काफी सारा दारोमदार पवन सेहरावत के कंधों पर होगा। पिछले सीजन उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद टीम अच्छा नहीं कर पाई थी। टाइटंस अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी। हालांकि अपने सबसे बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में टाइटंस ने पवन सेहरावत को टीम में बरकरार रखा है। दूसरी तरफ परदीप नरवाल होंगे, जो दूसरे सीजन के बाद बेंगलुरू बुल्स की टीम में वापसी कर रहे हैं। परदीप नरवाल बुल्स की टीम में मेन रेडर होने वाले हैं। इसी वजह से उनके भी काफी ज्यादा दारोमदार रहने वाला है।
PKL में तेलुगु टाइटंस और बेंगलुरू बुल्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े
बेंगलुरू बुल्स और तेलुगु टाइटंस के बीच PKL में अभी तक जितने भी मैच हुए हैं, उनमें बुल्स का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 23 मैच आपस में खेले हैं। इस दौरान बेंगलुरू बुल्स ने 16 मुकाबले जीते हैं और तेलुगु टाइटंस को महज 3 ही मैचों में जीत मिली है। वहीं चार मुकाबले दोनों टीमों के बीच टाई पर समाप्त हुए हैं। इन आंकड़ों को देखते हुए कहा जा सकता है कि बुल्स का पलड़ा तेलुगु टाइटंस के खिलाफ भारी दिखाई दे रहा है।
मैच - 23
बेंगलुरू बुल्स ने जीता - 16
तेलुगु टाइटंस ने जीता - 3
टाई - 4
आपको बता दें कि भले ही अभी तक हेड टू हेड आंकड़ों में बेंगलुरू का पलड़ा भारी रहा है लेकिन PKL 11 के लिए तेलुगु टाइटंस को भी कम करके नहीं आंका जा सकता है। पिछले सीजन की निराशा को भुलाते हुए टीम इस बार जरूर बेहतर करना चाहेगी।