Pawan Sehrawat Gets Warm Welcome By Telugu Titans: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन-11 की सभी टीमें अपने खिलाड़ियों के साथ तैयार हैं। ऐसे में तेलुगु टाइटंस ने बीते PKL सीजन-10 के अपने खराब प्रदर्शन को भुलाते हुए आगे की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बहुत जल्द तेलुगु टाइटंस के अभ्यास कैंप की शुरूआत होगी, जिसके तहत स्टार ऑलराउंडर पवन सेहरावत टीम के साथ जुड़ चुके हैं। ये बहुत अच्छी खबर इस टीम के फैंस के लिए सामने आई है।
तेलुगु टाइटंस ने Pro Kabaddi League सीजन-11 नीलामी में 3.5 करोड़ रुपए से अधिक कीमत खर्च करते हुए कुल 9 खिलाड़ी खरीदे। नीलामी में तेलुगु टाइटंस ने एफबीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए पवन सेहरावत पर सबसे अधिक 1.725 करोड़ खर्च किए। इसके अलावा टीम ने कृष्ण ढुल (70 लाख) और मंजीत (23 लाख) को भी खरीदा। वहीं रिटेन खिलाड़ियों में शंकर भीमराज जैसे ऑलराउंडर का नाम शामिल है।
तेलुगु टाइटंस ने सोशल मीडिया पर पवन सेहरावत के स्वागत का एक शानदार वीडियो शेयर किया है। वो अपनी टीम के साथ जुड़ गए हैं और बहुत जल्द अभ्यास सत्र की शुरूआत भी हो जाएगी। पवन सेहरावत के टीम से जुड़ने के चलते उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं। फैंस ने कमेंट सेक्शन में उनके ऊपर जमकर प्यार बरसाया है। एक यूजर ने उन्हें "कैप्टन पवन सेहरावत" कहा है। इस धमाकेदार वीडियो को देखकर जरूर आपका दिल पिघल जाएगा।
Pro Kabaddi League इतिहास के तीसरे सबसे सफल रेडर हैं पवन सेहरावत
PKL सीजन-10 में तेलुगु टाइटंस के लिए खेलते हुए पवन सेहरावत ने 21 मुकाबलों में कुल 217 प्वाइंट हासिल किए थे। हालांकि, उनके इस प्रदर्शन के बावजूद टीम अंकतालिका में आखिरी पायदान पर रही थी। आपको बता दें पवन Pro Kabaddi League इतिहास के तीसरे सबसे सफल रेडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने PKL करियर में कुल 126 मुकाबले खेलते हुए 1189 रेड प्वाइंट हासिल किए हैं। जाहिर तौर पर पवन की काबिलियत और अनुभव के बदौलत ही तेलुगु टाइटंस ने उनके ऊपर भारी-भरकम पैसा खर्च करते हुए वापस खरीदा। अब देखना होगा कि सीजन-11 में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जरूर होगी।