Ranking of PKL 11 Teams by Raiders: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का ऑक्शन काफी ज्यादा ऐतिहासिक रहा था। इस दौरान सभी प्रमुख टीमों ने रेडर पर जमकर पैसा बहाया। हमेशा की तरह इस बार भी अटैक में मजबूती प्रदान करने वाले रेडर खिलाड़ी टीमों की पसंद थी। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे सभी 12 टीमों की रैंकिंग, जिनका आधार उनमें शामिल रेडर खिलाड़ी हैं।
Pro Kabaddi League सीजन-11 में प्रमुख रेडर खिलाड़ियों के हिसाब से टीमों की रैंकिंग
12. यूपी योद्धाज
यूपी योद्धाज ने अनुभवी सुरेंदर गिल को रिटेन किया है, लेकिन पिछले दो सीजन वो चोट से काफी परेशान रहे है। ऐसे में संभवतः यूपी योद्धाज को इस बार परदीप नरवाल की कमी खलने वाली। साथ ही यूपी योद्धाज की सबसे बड़ी खरीद भरत हूडा का प्रदर्शन भी पिछले सीजन कुछ खास नहीं था। वहीं, टीम ने ईरानी हैदराली एकरामी को खरीदा है, जिन्होंने PKL 10 में कुछ खास नहीं किया था।
11. यू मुम्बा
PKL के दूसरे सीजन की विजेता यू मुम्बा के पास रेडिंग में कुछ खास विकल्प नहीं हैं। ऐसे में एक बार फिर ईरानी खिलाड़ी आमिरमोहम्मद ज़फरदानेश टीम के प्रमुख रेडर के तौर पर नजर आएंगे और मंजीत दहिया टीम के अटैक में इनका साथ निभाते नजर आ सकते हैं। इन दोनों के अलावा यू मुम्बा के रेडर खिलाड़ियों में कोई बड़ा नाम शामिल नहीं है।
10. पटना पाइरेट्स
पटना पाइरेट्स ने Pro Kabaddi League 11 के लिए युवा रेडर एम सुधाकर और संदीप कुमार को रिटने किया। इसी के साथ टीम ने इस बार नीलामी में कोरिया के जैंग कुन ली को खरीदा है, जो कि साल 2019 के बाद अब PKL का हिस्सा बनने वाले हैं। उनके पास मीतू शर्मा भी हैं, जिन्होंने पिछले सीजन काफी निराश किया था। ऐसे में पटना को उम्मीद होगी कि उनके युवा खिलाड़ी बेहतर परफॉर्मेंस देंगे।
9. बंगाल वॉरियर्स
PKL 11 की नीलामी के दौरान बंगाल वॉरियर्स ने एफबीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए अपने स्टार रेडर मनिंदर सिंह को खरीदने में सफलता हासिल की। ऐसे में मनिंदर के अलावा टीम में पी राणे और नितिन कुमार जैसे रेडर्स शामिल हैं। हालांकि, मनिंदर के अलावा टीम के रेडिंग विभाग में ज्यादा अनुभव नहीं है, जोकि टीम के लिए चिंता का सबब बन सकता है।
8. हरियाणा स्टीलर्स
हरियाणा स्टीलर्स ने अपने पिछले सीजन के दो अहम रेडर विनय तेवतिया और शिवम पटारे को ऑक्शन से पहले ही रिटेन कर लिया था। हालांकि, इसके बावजूद टीम को सिद्धार्थ देसाई की कमी महसूस हो सकती है, जो कि PKL के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। साथ ही हरियाणा स्टीलर्स ने ईरानी ऑलराउंडर मोहम्मदरेज़ा शादलू को 2 करोड़ 7 लाख रुपए की भारी-भरकम कीमत पर खरीदा है। ऐसे में संभवत: टीम को उनसे अटैक में मदद मिलने की उम्मीद होगी।
7. तेलुगु टाइटंस
तेलुगु टाइटंस ने पवन सेहरावत को एफबीएम कार्ड का इस्तेमाल कर वापस से अपनी टीम में शामिल कर लिया है। इसी के साथ टीम ने विजय मलिक को खरीदा है, जिनका पिछला सीजन यूपी योद्धाज के लिए खेलते हुए कुछ खास नहीं रहा था। इसके अलावा उनके पास मंजीत शर्मा और प्रफुल्ल जावरे का भी विकल्प होने वाला है। पिछले सीजन की तुलना में टाइटंस का अटैक ज्यादा मजबूत दिखाई दे रहा है।
6. तमिल थलाइवाज
तमिल थलाइवाज ने PKL 11 में अपने रेडिंग विभाग को मजबूत करने के लिए सचिन तंवर को 2 करोड़ 15 लाख रुपए की मोटी कीमत पर खरीद है, जिनका अबतक का Pro Kabaddi League में शानदार प्रदर्शन रहा है। उनके अलावा टीम में नरेंदर कंडोला, विशाल चहल और हिमांशु जैसे प्रतिभाशाली रेडर्स भी मौजूद हैं।
5. बेंगलुरु बुल्स
Pro Kabaddi League के छठे सीजन की विजेता बेंगलुरु बुल्स ने डुबकी किंग के नाम से मशहूर स्टार रेडर परदीप नरवाल को 70 लाख रुपए में खरीदा है, जिसे टीम के लिए बेहद फायदे का सौदा बताया जा रहा है। इसी के साथ टीम में अजिंक्य पवार, जय भगवान और जतिन के रूप में अच्छे रेडर्स मौजूद हैं। बुल्स के कोच ने अच्छा रेडिंग अटैक तैयार किया है और उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
4. गुजरात जायंट्स
गुजरात जायंट्स ने PKL 11 नीलामी में ईरानी ऑलराउंडर मोहम्मद नबीबक्श और गुमान सिंह को खरीदा है। गुजरात ने गुमान सिंह को 1 करोड़ 97 लाख रुपए खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया है। इसी के साथ टीम ने नीलामी से पहले ही प्रतीक दहिया और राकेश एचएस पर भरोसा जताते हुए उन्हें रिटेन किया था।
3. पुनेरी पलटन
PKL 10 की विजेता पुनेरी पलटन टीम में रेडर की मौजूदगी के मुताबिक तीसरे नंबर पर है। इस बार की नीलामी में टीम ने वी. अजीत कुमार को खरीदा है। वहीं, साथ ही टीम में असलम इनामदार, मोहित गोयत और पंकज मोहिते के रूप में सबसे शानदार रेडर शामिल हैं, जोकि लगातार टीम के लिए अच्छा करते हुए आ रहे हैं।
2. जयपुर पिंक पैंथर्स
जयपुर पिंक पैंथर्स ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन की नीलामी से पहले अर्जुन देशवाल को रिटेन किया था। इसी के साथ अन्य रेडर विकल्प के तौर पर टीम ने श्रीकांत जाधव और विकास कंडोला को खरीदा है। इन प्रमुख रेडर्स के अलावा टीम के पास नीरज नरवाल, नवनीत सेहरावत और मोहम्मद मलेकी जैसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं। ऐसे में मजबूत रेडिंग अटैक विकल्प के साथ जयपुर पिंक पैंथर्स इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
1. दबंग दिल्ली केसी
PKL 11 में रेडर्स की मौजूदगी के मुताबिक दबंग दिल्ली टीम का नाम शीर्ष पर है। दिल्ली ने पहले ही नवीन कुमार और आशु मलिक जैसे रेडर्स को रिटेन किया था। इसके अलावा ऑक्शन में उन्होंने सिद्धार्थ देसाई और आशीष नरवाल जैसे रेडर्स को खरीदते हुए अपने रेडिंग विभाग को मजबूत किया था। उनके पास अलग-अलग प्रकार के रेडर्स हैं, जो उन्हें सबसे मजबूत बनाता है।