PKL 11 starting Date Announced: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन को लेकर बहुत बड़ा ऐलान हुआ है। मशाल स्पोर्ट्स ने हाल ही में घोषणा की है कि 18 अक्टूबर 2024 से PKL 11 की शुरुआत होगी। इस बीच फैंस के लिए बुरी खबर भी सामने आई है।आपको बता दें कि Pro Kabaddi League के 11वें सीजन का आयोजन सिर्फ तीन शहरों में ही किया जाएगा।
इस बार हैदराबाद, नोएडा और पुणे में ही फैंस लाइव जाकर अपनी पसंदीदा लीग का आनंद उठा पाएंगे। इससे पहले सीजन 10 में 12 अलग शहरों में लीग स्टेज मैचों का आयोजन देखने को मिला था और फैंस अपनी पसंदीदा टीम को स्टेडियम में जाकर सपोर्ट कर पा रहे थे। यह ऐलान निश्चित तौर पर फैंस के लिए बड़े झटके की तरह है।
18 अक्टूबर से हैदराबाद में लीग स्टेज की शुरुआत होगी, जिसके बाद 10 नवंबर से नोएडा में मुकाबलों का आयोजन होगा और 3 दिसंबर से पुणे में लीग स्टेज के बचे हुए मुकाबले खेले जाएंगे। प्लेऑफ की तारीख और जगह का ऐलान अभी नहीं हुआ है।
गत विजेता पुनेरी पलटन के ऊपर सभी की नज़र रहने वाली है कि वो इस सीजन किस तरह अपने टाइटल का बचाव करते हैं। उन्होंने अपने कोर खिलाड़ियों को रिटेन किया है और उनकी टीम लगभग पहले जैसी ही है। ऑक्शन में भी उन्होंने अपने स्क्वाड को काफी शानदार तरीके से मजबूत किया है।
PKL 11 के ऑक्शन में क्या-क्या हुआ?
15 और 16 अगस्त को मुंबई में PKL 11 के ऑक्शन का आयोजन देखने को मिला, जिसका हिस्सा 500 से ज्यादा खिलाड़ी बने थे। सचिन तंवर ऑक्शन में खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। उन्हें तमिल थलाइवाज ने 2.15 करोड़ रुपये में खरीदा। उनके अलावा मोहम्मदरेज़ा शादलू, गुमान सिंह, पवन कुमार सेहरावत, मनिंदर सिंह, अजिंक्य पवार, भरत हूडा और सुनील कुमार को भी एक करोड़ से ऊपर की कीमत पर खरीदा गया।
परदीप नरवाल की भी बेंगलुरु बुल्स में वापसी हुई है, तो सुरजीत सिंह, सिद्धार्थ देसाई, नितेश कुमार, फज़ल अत्राचली, विकास कंडोला, विजय मलिक जैसे खिलाड़ी नई टीमों का हिस्सा बनते हुए दिखाई देंगे। इन सभी खिलाड़ियों के अलावा ऑक्शन में राहुल चौधरी, विशाल भारद्वाज, संदीप नरवाल, रण सिंह, दीपक निवास हूडा, सुरिंदर सिंह, रोहित गुलिया जैसे खिलाड़ी अनसोल्ड गए हैं।