Pro Kabaddi League: तमिल थलाइवाज की ऑक्शन के बाद संभावित प्लेइंग 7

Pro Kabaddi League
PKL 11 के लिए तमिल थलाइवाज की संभावित प्लेइंग 7 (Photo: Pro Kabaddi League/Words Work)

Tamil Thalaivas Possible Playing 7 PKL 11 Auction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के ऑक्शन में तमिल थलाइवाज ने सचिन तंवर को 2.15 करोड़ रुपये में खरीदा। इसी के साथ सचिन PKL 11 के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने। सचिन के अलावा तमिल ने ऑक्शन से पहले ही अपने ज्यादातर मुख्य खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें सागर राठी, साहिल गुलिया, नरेंदर कंडोला जैसे प्लेयर्स के नाम शामिल हैं। इसी बात को ध्यान रखते हुए हम तमिल थलाइवाज की संभावित प्लेइंग 7 पर नज़र डालेंगे।

तमिल थलाइवाज की Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन के बाद संभावित प्लेइंग 7:

सागर और साहिल (कॉर्नर)

सागर राठी और साहिल गुलिया पिछले सीजन की तरह इस बार भी तमिल थलाइवाज के लिए कॉर्नर की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने लगातार अपनी फ्रैंचाइज के लिए अच्छा किया है और इसी वजह से तमिल थलाइवाज ने उन्हें रिटेन भी किया। एक तरफ साहिल ने 69, तो सागर ने 66 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे। उनसे PKL 11 में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होने वाली है और देखना होगा कि यह अपना कमाल जारी रख पाते हैं या नहीं।

अभिषेक और मोहित (कवर)

तमिल थलाइवाज के लिए Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में कवर की जिम्मेदारी एम अभिषेक और मोहित संभालते हुए दिख सकते हैं। सागर-साहिल की तरह शुरुआत में अभिषेक-मोहित की जोड़ी पर विश्वास जताया जा सकता है। पिछले सीजन में भले ही इन दोनों खिलाड़ियों ने ज्यादा प्रभावित नहीं किया था, लेकिन टीम का भरोसा उनके ऊपर से कम नहीं हुआ। अब इन दोनों पर उसके ऊपर खरा उतरने की उम्मीद होगी।

सचिन तंवर, नरेंदर कंडोला और विशाल (रेडर्स)

तमिल थलाइवाज ने सचिन तंवर पर काफी पैसे खर्च किए और वो टीम के लीड रेडर होने वाले हैं। सचिन ने Pro Kabaddi League के पिछले कुछ सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है और इसी वजह से उनके लिए इतनी बड़ी बोली लगी है। सचिन का साथ देते हुए नरेंदर कंडोला दिखाई दे सकते हैं, जिन्होंने तमिल के लिए पिछले दो सीजन में अच्छा किया था। इसके अलावा तीसरे रेडर के तौर पर विशाल दिखाई दे सकते हैं, जोकि तमिल थलाइवाज के लिए ही खेलते हुए आ रहे हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now