प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल (Pro Kabaddi League, PKL) के 12वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को 40-38 से शिकस्त देते हुए PKL के इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। हरियाणा स्टीलर्स की यह लगातार दूसरे मैच में दूसरी हार है।
PKL 8 में जयपुर पिंक पैंथर्स के अर्जुन देशवाल ने लगाया एक और सुपर 10
हरियाणा स्टीलर्स ने पहले हाफ के बाद 22-21 की बढ़त बनाई। दीपक हूडा ने जरूर अपनी पहली रेड में पॉइंट हासिल किया, लेकिन जल्द ही हरियाणा स्टीलर्स ने मैच में अपना दबदबा बनाया और पूरी तरह से दबाव जयपुर पिंक पैंथर्स के ऊपर डाल दिया। उन्होंने बहुत ही जल्दी जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल-आउट कर दिया। हालांकि जयपुर पिंक पैंथर्स ने जोरदार वापसी की और इसमें अर्जुन देशवाल का योगदान सबसे ज्यादा अहम रहा, जिन्होंने लगातार दूसरा सुपर 10 लगाया। इसी वजह से मैच के 19वें मिनट में जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को ऑल-आउट किया। पहले हाफ में हरियाणा स्टीलर्स के लिए विकास कंडोला ने 9 पॉइंट लिए, तो जयदीप कुलदीप ने हाई 5 लगाया।
दूसरे हाफ की शुरुआत में लगातार दोनों टीमों ने पॉइंट्स हासिल किए। इस बीच हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान विकास कंडोला ने अपना सुपर 10 पूरा किया। हालांकि जयपुर पिंक पैंथर्स ने जोरदार पलटवार किया और हरियाणा स्टीलर्स को 30वें मिनट में मैच में दूसरी बार ऑल-आउट करते हुए अपनी लीड को मजबूत किया। जयपुर पिंक पैंथर्स ने अच्छे से अपनी बढ़त को बरकार रखा, लेकिन रोहित गुलिया ने 39वें मिनट में सुपर रेड करते हुए दोनों टीमों के बीच के अंतर को काफी कम किया। हालांकि दीपक हूडा ने अपना सुपर 10 पूरा करते हुए इस मैच में अपनी टीम की जीत को सुनिश्चित किया। अंत में हरियाणा स्टीलर्स को एक अंक से संतुष्ट होना पड़ा। हरियाणा स्टीलर्स लगातार दूसरे मैच में जीत के करीब आए, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए रेडिंग में अर्जुन देशवाल (18) और दीपक हूडा (10) ने सबसे ज्यादा अच्छा किया। उनके अलावा डिफेंस में शौल कुमार (4) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हरियाणा स्टीलर्स के लिए विकास कंडोला (14), जयदीप कुलदीप (5) और सुरेंदर नाडा (5) ने काफी अच्छा किया।