Changes Bengaluru Bulls Should Make: बेंगलुरु बुल्स को प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 10वें मैच में यूपी योद्धाज का सामना करना है। यह मुकाबला आज रात 9 बजे से हैदराबाद में खेला जाएगा। बुल्स ने अभी तक PKL 11 में दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्हें हार मिली है। उनके सिर्फ एक अंक है और उन्हें अभी भी पहली जीत की दरकार है। यूपी के खिलाफ मैच के जरिए बेंगलुरु बुल्स का प्रयास इस सीजन की पहली जीत दर्ज की करने होगी। बेंगलुरु बुल्स को प्लेइंग 7 में कुछ बदलाव करने की जरूरत है, जिससे उन्हें फायदा हो सकता है और हम उसी के बारे में बात करने वाले हैं।
बेंगलुरु बुल्स को Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में यूपी योद्धाज के खिलाफ मैच में क्या बदलाव करने चाहिए?
#) सुरिंदर की जगह पोनपर्थीबन सुब्रमण्यन को देना चाहिए मौका?
बेंगलुरु बुल्स ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के पहले दो मुकाबले में सुरिंदर सिंह को प्लेइंग 7 में मौका दिया। उन्होंने दो मैचों में 7 टैकल पॉइंट्स हासिल किए, जिसमें एक हाई 5 भी शामिल है। हालांकि, गलत समय पर किए गए असफल टैकल का नुकसान बुल्स को उठाना पड़ा है। गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच में सुरिंदर 2 पॉइंट्स हासिल करने के लिए 4 बार आउट हुए थे।
यहां तक कि बुल्स के कोच ने भी माना था कि गुजरात के खिलाफ मैच जब बराबरी पर चल रहा था, तभी सुरिंदर सिंह ने बड़ी गलती की थी, जिसके बाद बेंगलुरु ऑलआउट हो गई थी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से यूपी के खिलाफ मैच में सुरिंदर की जगह पोनपर्थीबन को मौका दिया जा सकता है। पोर्थीबन को Pro Kabaddi League के इस सीजन के लिए रिटेन किया गया था और डिफेंस में स्थिरता लाने के लिए कोच उनके ऊपर विश्वास दिखा सकते हैं।
#) जय भगवान की जगह जतिन को मिलेगा प्लेइंग 7 में मौका?
Pro Kabaddi League 2024 ऑक्शन में जब बेंगलुरु बुल्स ने जय भगवान को खरीदा था, तो उन्हें उनसे काफी उम्मीद थी। हालांकि, पहले दो मैचों में वो कोच के विश्वास पर खरा नहीं उतर पाए हैं और सिर्फ 6 पॉइंट्स हासिल करने में कामयाब हुए हैं। इस समय बेंगलुरु बुल्स के पास परदीप नरवाल और अजिंक्य पवार के रूप में दो लेफ्ट रेडर्स हैं।
इसी वजह से बुल्स को राइट रेडर की जरूरत है, जिससे विपक्षी टीम पर दबाव डाला जा सकता है। ऐसे में जय की जगह जतिन को प्लेइंग 7 में खेलने का मौका मिल सकता है। पहले मैच में बतौर सब आए जतिन ने 7 रेड में 3 पॉइंट्स हासिल किए थे और इसके अलावा डिफेंस में भी उन्होंने एक टैकल पॉइंट लिया। वो परदीप और अजिंक्य का साथ दे सकते हैं।