Up Yoddhas vs Bengaluru Bulls Head To Head Stats : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में मंगलवार को दूसरा मुकाबला यूपी योद्धा और बेंगलुरू बुल्स के बीच होगा। यह मुकाबला पीकेएल इतिहास के सबसे सफल रेडर परदीप नरवाल के लिए काफी खास होगा। इसकी वजह यह है कि वो अपनी पुरानी टीम यूपी के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। पिछले कुछ सीजन से परदीप यूपी का ही हिस्सा थे लेकिन इस बार वो उनके खिलाफ एक्शन में होंगे। देखने वाली बात होगी कि उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।
बेंगलुरू बुल्स के लिए हालांकि सीजन की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही है। टीम ने अभी तक दो मैच खेले हैं और इन दोनों ही मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। परदीप नरवाल पहले मैच में तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे लेकिन दूसरे मुकाबले में जरूर उन्होंने 9 प्वॉइंट लिए थे। इस दौरान उन्होंने पीकेएल में 1700 रेड प्वॉइंट हासिल करने का रिकॉर्ड भी बनाया। वो यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम को इस मैच में करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। अब टीम की कोशिश यूपी योद्धा के खिलाफ वापसी करने पर रहेगी।
इस बड़े मुकाबले से पहले आपको बताते हैं कि दोनों टीमों के बीच अभी तक Pro Kabaddi Leage इतिहास में जितने भी मुकाबले हुए हैं, उसमें किसका पलड़ा भारी रहा है।
Pro Kabaddi League में यूपी योद्धा और बेंगलुरू बुल्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े
बेंगलुरू बुल्स और यूपी योद्धा के बीच अभी तक जितने भी मैच हुए हैं, उसमें बुल्स का पलड़ा भारी रहा है। दोनों ही टीमों ने आपस में कुल मिलाकर 15 मैच खेले हैं। इस दौरान यूपी योद्धा को सिर्फ 6 ही मैचों में जीत मिली है, जबकि बेंगलुरू बुल्स ने 9 मुकाबलों में जीत हासिल की है। खास बात यह है कि इन दोनों टीमों के बीच आज तक एक भी मैच टाई नहीं हुआ है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोई एक टीम मैच के दौरान जरूर हावी रहती है।
मैच - 15
यूपी योद्धा ने जीता - 6
बेंगलुरू बुल्स ने जीता - 9
टाई - 0