प्रो कबड्डी लीग 2018: परदीप नरवाल द्वारा बनाए गए सभी रिकॉर्ड्स पर एक नजर 

Enter caption

गत विजेता पटना पाइरेट्स के लिए यह सीजन अबतक उतना शानदार नहीं रहा है, जैसा कि उन्हें उम्मीद होगी। अपने होम लेग में भी उन्हें लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है। इसके पीछे की एक मुख्य वजह है कप्तान परदीप नरवाल को दूसरे रेडर्स का समर्थन नहीं मिल पा रहा है, जो पिछले सीजन में मोनू गोयत उन्हें दिया करते थे। इसके अलावा टीम का डिफेंस भी काफी खराब खेल रहा है, जिससे विपक्षी टीम को काफी पॉइंट गिफ्ट के तौर पर दिए जा रहे हैं। इस बीच डुबकी किंग के नाम से मशहूर 3 बार की चैंपियन टीम के कप्तान परदीप नरवाल ने अपने प्रदर्शन से सबको एक बार फिर काफी प्रभावित किया है।

गौर करने वाली बात यह है कि परदीप वो छाप नहीं छोड़ पाए हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। इसके बावजूद प्रति मैच उनके रेड पॉइंट की औसत 10 से ऊपर है, जो यह दिखाने के लिए काफी है कि पटना पाइरेट्स पिछले कुछ सीजन से उनके ऊपर इतना निर्भर क्यों करती है।

पटना लेग में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में परदीप नरवाल ने एक और बड़ा कारनामा किया। अब वो पीकेएल इतिहास में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट (713) हासिल करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने तेलुगु टाइटंस के स्टार रेडर और पूर्व कप्तान राहुल चौधरी (700) को पीछे छोड़ा।

हालांकि यह पहला रिकॉर्ड नहीं है जोकि परदीप नरवाल के नाम है, प्रो कबड्डी लीग में रेडिंग में ऐसे कई रिकॉर्ड हैं, जिसमें शीर्ष पर डुबकी किंग का नाम ही आता है।

परदीप नरवाल ने अबतक प्रो कबड्डी लीग में 71 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 720 पॉइंट हैं और साथ ही में वो पीकेएल इतिहास में सबसे ज्यादा पॉइंट हासिल करने के मामले में राहुल चौधरी से ज्यादा पीछे नहीं है। राहुल चौधरी के 84 मुकाबलों में 746 पॉइंट हैं और दोनों ही स्टार खिलाड़ियों के बीच अंतर सिर्फ 26 पॉइंट का ही है।

आइए नजर डालते हैं परदीप नरवाल द्वारा रेडिंग में प्रो कबड्डी लीग में बनाए गए रिकॉर्ड्स पर:

-प्रो कबड्डी लीग में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट (713) परदीप नरवाल के नाम है। इसके अलावा वो सबसे तेज 700 पॉइंट हासिल करने वाले रेडर भी हैं, उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 4 सीजन में ही किया है।

-एक सीजन में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट (369। परदीप नरवाल ने पिछले सीजन में यह कारनामा किया था और उन्होंने राहुल चौधरी का रिकॉर्ड तोड़ा था।

-एक मुकाबले में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट (34)। परदीप नरवाल ने यह कारनामा पिछले साल हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ एलिमिनेटर 2 मुकाबले में किया था।

-एक रेड में सबसे ज्यादा पॉइंट (6)। परदीप ने पिछले सीजन में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ ही एलिमिनेटर 2 यह मुकाम हासिल किया था।

-प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा सुपर रेड (35)।

-प्रो कबड्डी लीग में सबसे ज्यादा सुपर 10 (35)।

नोट: यह सभी आंकड़े 30 अक्टूबर 2018 तक के हैं और इसमें पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच हुए मैच के सभी आंकड़े मौजूद हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now