प्रो कबड्डी लीग 2018: पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा किस तरह प्ले ऑफ में पहुंच सकते हैं?

Enter caption

प्रो कबड्डी लीग का छठा सीजन काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। अबतक 5 टीमों ने प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जोन ए से जहां यू-मुंबा, गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और दबंग दिल्ली ने काफी आसानी से प्ले ऑफ में जगह बनाई, तो दूसरी तरफ जोन बी से अबतक बेंगलुरू बुल्स और बंगाल वॉरियर्स क्वालीफाई कर चुके हैं, तो आखिरी स्थान के लिए गत विजेता पटना पाइऱेट्स और यूपी योद्धा के बीच टक्कर देखने को मिल रही है।

आज कोलकाता लेग का आखिरी दिन है और इसके साथ ही लीग स्टेज का अंत भी हो जाएगा। हालांकि प्ले ऑफ की आखिरी टीम कौन सी होगी इस बात का पता तो आखिरी मैच के बाद ही पता चल पाएगा। घरेलू टीम बंगाल वॉरियर्स का मुकाबला यूपी योद्धा के खिलाफ होने वाला है और इस मैच का नतीजा ही इस बात को तय करेगा कि प्ले ऑफ में कौन सी टीम क्वालीफाई कर पाएगी।

जोन बी में इस समय पटना पाइरेट्स के 22 मैचों के बाद 55 अंक हैं और उनका स्कोर डिफरेंस -36 हैं। दूसरी तरफ यूपी योद्धा के 21 मैचों के बाद 52 अंक हैं और उनका स्कोर डिफरेंस -61 हैं।

आइए अब नजर डालते हैं यूपी योद्धा और पटना पाइरेट्स किस तरह प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं:

-यूपी योद्धा अगर बंगाल वॉरियर्स को हरा देते हैं, तो उनके 57 अंक हो जाएंगे और वो सीधे प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे और पटना पाइरट्स (55) लीग स्टेज से ही बाहर हो जाएंगे।

-यूपी योद्धा अगर अपना मुकाबला हार जाती है, तो उनके 52 या फिर 53 अंक ही रहेंगे और वो बाहर हो जाएंगे। इस स्थिति में पटना पाइरेट्स 55 अंकों के साथ प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे।

-यूपी योद्धा और बंगाल वॉरियर्स का मुकाबला टाई होता है, तो पटना और यूपी दोनों के ही 55 अंक हो जाएंगे। इस स्थिति में जिस टीम का बेहतर स्कोर डिफरेंस होगा, वो प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। ऐसे में पटना पाइरेट्स को फायदा होगा और वो प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे।

गौर करने वाली बात यह है कि यूपी को क्वालीफाई करने के लिए हर हाल में आज के मुकाबले को जीतना ही होगा और दूसरी तरफ पटना को इस बात की उम्मीद करनी होगी कि यूपी अपना मैच हार जाए या मुकाबला टाई रहे।

Quick Links