प्रो कबड्डी के इंटर जोन चैलेंज वीक के आखिरी दिन आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला जोन ए की दबंग दिल्ली और जोन बी की यूपी योद्धा के बीच खेला जाएगा। दूसरा मुकाबले में मेजबान पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स की टीमें आमने-सामने होंगी।
दबंग दिल्ली और यूपी योद्धा दो ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। दिल्ली ने जहां अबतक खेले 4 मुकाबलों में 2 में जीत दर्ज की है, तो एक में उन्हें हार मिली है और एक मुकाबला उनका टाई रहा। वो इस समय जोन ए में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। यूपी योद्धा दूसरी तरफ जोन बी में 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं।
इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है, लेकिन अंत में मुकाबला दिल्ली के डिफेंडर्स और यूपी के रेडर्स के बीच होने वाला है। दोनों में से जो बेहतर खेल दिखाएगा, वो इस मुकाबले को जीतने में कामयाब हो सकता है। दिल्ली की टीम इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद भी तीसरे स्थान पर ही रहेगी, दूसरी तरफ यूपी योद्धा जीत दर्ज कर पहले स्थान पर आ सकती है।
बात दूसरे मुकाबले की करें तो घरेलू टीम पटना पाइरेट्स के सामने खराब फॉर्म में चल रही हरियाणा स्टीलर्स होने वाली है। भले ही दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हारकर आ रही है, लेकिन हरियाणा के लिए सबकुछ सही नहीं चल रहा। सुरेंदर नाडा के बाहर होने के बाद टीम के डिफेंडर्स कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं, तो रेडर्स भी हर मैच में नहीं चल पा रहे हैं। दूसरी तरफ पटना को कल करीबी मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी, इस मैच के जरिए एक बार फिर जीत की राह पर लौटना चाहेंगे।
इसके अलावा पटना पाइेरेट्स के कप्तान परदीप नरवाल एक रेड अंक हासिल करते ही प्रो कबड्डी लीग में सबसे तेज 700 रेड पॉइंट पूरे करने वाले रेडर बन जाएंगे, वो राहुल चौधरी का रिकॉर्ड तोड़ेंगे।
मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
दबंग दिल्ली और यूपी योद्धा के बीच मुकाबला रात 8 बजे से, तो पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मैच रात 9 बजे से पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। दोनों मुकाबलों का सीधा प्रसारण इंग्लिश में Star Sports 2 और Star Sports 2 HD, इसके अलावा हिंदी में Star Sports 3 और Star Sports 3 HD पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।
प्रो कबड्डी की ब्रेकिंग और अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें