प्रो कबड्डी लीग 2018: पटना पाइरेट्स को हराकर बंगाल वॉरियर्स ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

Enter caption

प्रो कबड्डी लीग के 125वें मुकाबले में आज बंगाल वॉरियर्स ने अपने होम लेग में पटना पाइरेट्स को 39-23 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बंगाल ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं पटना पाइरेट्स को अभी इंतजार करना होगा। इस जोन से अब यूपी और पटना के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की होड़ रहेगी। दोनों ही टीमों के एक-एक मैच बचे हैं।

पहले हाफ के शुरुआती 4 मिनट तक स्कोर 4-4 से बराबर था लेकिन यहां से बंगाल वॉरियर्स ने बढ़त बनानी शुरु कर दी और 10वें मिनट तक 15-6 से 9 प्वॉइंट की एक बड़ी बढ़त बना ली। पटना पाइरेट्स के लिए बड़ी दिक्कत ये रही कि उनके स्टार रेड परदीप नरवाल बिल्कुल भी फॉर्म में नहीं दिख रहे थे। दूसरी तरफ बंगाल वॉरियर्स की तरफ से मनिंदर सिंह काफी अच्छी रेड कर रहे थे। वहीं बंगाल के डिफेंस ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। ये उनका इस सीजन का अब तक का डिफेंस में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। हाफ टाइम तक स्कोर बंगाल वॉरियर्स के पक्ष में 18-11 से रहा।

दूसरे हाफ में भी स्थिति लगभग ऐसी ही रही।पटना का ना डिफेंस चल रहा था और ना ही रेडर प्वॉइंट ला पा रहे थे। हालांकि परदीप नरवाल ने आखिर के क्षणों में प्वॉइंट लाने शुरु किए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। फुल टाइम तक स्कोर 39-23 से बंगाल वॉरियर्स के पक्ष में रहा। बंगाल वॉरियर्स के लिए मनिंदर सिंह ने सुपर 10 लगाते हुए 11 प्वॉइंट हासिल किए। वहीं रविंद्र रमेश कुमावत ने 6 प्वॉइंट लिए। जबकि डिफेंस में सुरजीत सिंह और रण सिंह ने 4-4 और जिया उर रहमान ने 3 टैकल प्वॉइंट हासिल किए। पटना पाइरेट्स की तरफ से विजय ने 8 और परदीप नरवाल ने 7 प्वॉइंट हासिल किए। बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा।

प्रो कबड्डी 2018 की सभी खबरें यहां क्लिक करके पढ़िए

Quick Links