प्रो कबड्डी लीग 2018 में आज से दिल्ली लेग की शुरुआत हुई और पहले मुकाबले में मेजबान दबंग दिल्ली का सामना जयपुर पिंक पैंथर्स से हुआ। दिल्ली ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर अपने होम लेग की जबरदस्त शुरुआत की। दिल्ली ने जयपुर पिंक पैंथर्स को पहले हाफ में दो बार और कुल मिलाकर 3 बार आल आउट किया।
पहले हाफ के 10 मिनट बाद ही दबंग दिल्ली ने जयपुर पिंक पैंथर्स को आल आउट कर दिया। जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए ना तो उनके रेडर चल रहे थे और ना ही उनके डिफेंडर। इसी वजह से शुरुआत 13 मिनट में ही दबंग दिल्ली ने 10 प्वाइंट की बढ़त बना ली। पहले हाफ में 5 मिनट से जब कम का समय बचा तब एक फिर दबंग दिल्ली ने जयपुर पिंक पैंथर्स को आल आउट कर 24-8 की एक विशाल बढ़त बना ली। पहले हाफ तक स्कोर 29-10 से दबंग दिल्ली के पक्ष में रहा। उनके लिए पहले हाफ में मिराज शेख ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और सुपर 10 लगाया। इसके साथ ही उन्होंने प्रो कबड्डी लीग में अपने 300 रेड प्वाइंट भी पूरे किए। जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से पहले हाफ में दीपक हुड्डा ने 6 रेड प्वाइंट हासिल किए।
दबंग दिल्ली ने दूसरे हाफ में भी शानदार शुरुआत की पहले 2 मिनट में ही एक बार फिर से जयपुर को ऑल आउट कर अपनी बढ़त और मजबूत कर ली। हालांकि 10 मिनट के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने दबंग दिल्ली को आल आउट कर वापसी की कोशिश की लेकिन इतना काफी नहीं था। दूसरे हाफ में जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से दीपक हुड्डा ने अपना सुपर 10 पूरा किया और मैच में कुल मिलाकर 20 रेड प्वाइंट हासिल किए लेकिन उन्हें बाकी खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला। दबंग दिल्ली के लिए रविंदर पहल ने हाई फाइव लगाया और मिराज शेख ने 15 रेड प्वाइंट हासिल किए।
प्रो कबड्डी लीग की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें