यू-मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग के 106वें मुकाबले में दबंद दिल्ली को 44-19 से करारी शिकस्त देते हुए इस सीजन में एक और शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मुंबई के 20 मैचों के बाद 82 अंक हो गए हैं और पहले स्थान पर उनकी स्थिति काफी मजबूत हो गई है। दूसरी तरफ दिल्ली को इस हार से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन अगर वो एक अंक भी हासिल कर लेते तो वो प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेते।
मुंबई के स्टार रेडर सिद्धार्थ देसाई ने पीकेएल के मौजूदा सीजन में 200 पॉइंट पूरे कर लिए हैं। इसके अलावा कप्तान फजल अत्राचली ने एक और हाई 5 लगाया। दिल्ली ने इस मैच में अपने नियमित कप्तान जोगिंदर नरवाल, रविंदर पहल औऱ नवीन को स्टार्टिंग सेवन में नहीं रखा। दिल्ली कोे अपने स्टार खिलाड़ियों की कमी काफी खली और वो उनकी हार का मुख्य कारण भी रहा।
हाफ टाइम तक यू-मुंबा ने 19-11 की बढ़त बना ली थी। शुरूआत से ही यू-मुंबा के रेडर्स का जलवा देखने को मिला, जिसके कारण उन्होंने दिल्ली के ऊपर दबाव बनाया। रेडर्स ने जो दबाव बनाया, उसका फायदा डिफेंडर्स ने भी उठाया और मैच के 15वें मिनट दबंग दिल्ली को ऑलआउट भी किया। यू-मुंबा के लिए रेडिंग में सिद्धार्थ देसाई ने 5 और डिफेंस में कप्तान फजल अत्राचली ने सबसे ज्यादा 3 पॉइंट लाकर अच्छा काम किया। दिल्ली की टीम को पहले हाफ में काफी हद तक संघर्ष करते हुए ही देखा गया।
यू-मुंबा ने दूसरे हाफ की शुरूआत भी बेहतरीन तरीके से की और दबंग दिल्ली के ऊपर दबाव बनाए रखा। मुंबई के रेडर्स और डिफेंडर्स ने अपना दमदार खेल जारी रखा, जिसके कारण मैच के 29वें मिनट में उन्होंने दिल्ली को एक बार फिर ऑलआउट किया। ऑलआउट होने के बाद दिल्ली ने जरूर मैच में वापसी का प्रयास किया और दोनों टीमों के बीच के फासले को कम करने पर जोर दिखाया। हालांकि इस मैच में रेडिंग और डिफेंस दोनों ही मामलों में दिल्ली की टीम मुंबई का सामना नहीें कर पाई। अंत में सिद्धार्थ देसाई ने सुपर 10 पूरा किया और दिल्ली की टीम को एक बार फिर ऑलआउट किया और शानदार तरीके से मुंबई ने इस मैच को जीता।