प्रो कबड्डी लीग 2018: गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने पटना पाइरेट्स को हराया, पटना के लिए प्ले ऑफ की राह मु्श्किल

Enter caption

प्रो कबड्डी लीग के 129वें मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने पटना पाइरेट्स को 37-29 से हराया। इस हार के साथ पटना के लिए प्ले ऑफ की राह मुश्किल हो गई है। अब कल यूपी योद्धा की हार के साथ ही वो प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाएंगे।

पटना पाइरेट्स के कप्तान परदीप नरवाल ने पहले हाफ में प्रो कबड्डी लीग में अपने 850 रेड पॉइंट पूरे किए और ऐसा कारनामा करने वाले वो पहले खिलाड़ी बने हैं। इस मैच में पटना के लिए परदीप नरवाल ने, तो गुजरात के लिए रोहित गुलिया ने सुपर 10 लगाया। गुजरात के लिए कप्तान सुनील ने हाई 5 लगाया।

पहले हाफ के बाद पिछले साल की उपविजेता टीम गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 13-12 की मामूली बढ़त बना ली थी। हालांकि पूरे हाफ में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। शुरूआत में गुजरात के लिए सिर्फ रोहित गुलिया चल रहे थे, लेकिन अंत में उनके डिफेंस ने अहम योगदान दिया। पटना के लिए रेडिंग में कप्तान परदीप नरवाल के अलावा कोई भी खिलाड़ी पॉइंट लाने में नाकाम रहा। विकास ने जरूर डिफेंस में 2 अंक हासिल किए।

दूसरे हाफ की शुरूआत में एक बार फिर गुजरात ने अपना दबदबा बनाया, इस बीच पटना की टीम बढ़त को कम करने का प्रय़ास करती रही। इस बीच परदीप नरवाल का दूसरे हाफ में लगातार आउट हो जाना टीम के खिलाफ गया, इससे टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मैच के 32वें मिनट में गुजरात ने गत विजेता पटना पाइरेट्स को ऑलआउट करने का मौका गंवाया और पटना ने खुद को मैच में जीवित रखा। हालांकि 35वें मिनट में वो पटना को ऑलआउट करने में कामयाब हुए। परदीप नरवाल ने आखिरकार दूसरे हाफ में खाता खोला और दो पॉइंट हासिल करते हुए मैच में रोमांच पैदा किया। अंतिम समय में गुजरात के डिफेंस ने परदीप को दो बार ऑलआउट कर इस मैच में अपनी जीत को पक्का किया और अंत में आसानी से मैच जीता

Quick Links