प्रो कबड्डी लीग में आज से इंटर जोन चैलेंज वीक की शुरुआत हुई और इस वीक के पहले मुकाबले में जोन बी में मौजूद पटना पाइरेट्स का सामना जोन ए की गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स से हुआ। गुजरात ने पटना को 45-27 से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यू मुम्बा के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली गुजरात इस सीजन दूसरी टीम बन गई है। इस जीत के साथ ही गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स ने पिछले सीजन केे फाइनल में पटना पाइरेट्स से मिली हार का बदला भी ले लिया। पटना की 6 मैचों के बाद ये पहली हार है।
गुजरात फॉर्च्यूनजायट्स ने पहले हाफ की बेहतरीन शुरुआत की और 5 मिनट में ही 5 प्वाइंट की बढ़त बना ली। पटना पाइरेट्स के स्टार रेडर परदीप नरवाल शुरुआती 10 मिनट में बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आए। गुजरात का डिफेंस शानदार तरीके से खेल रहा था और इसी वजह से शुरुआत के 10 मिनट में ही उन्होंने पटना पाइरेट्स को ऑल आउट कर दिया और 8 प्वाइंट की बढ़त ले ली। गुजरात के लिए रेडिंग में सचिन और के प्रपंजन ने पहले हाफ में शानदार खेल दिखाया और 6 और 5 प्वाइंट लिए। पहले हाफ तक स्कोर 20-12 से गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के पक्ष में रहा।
दूसरे हाफ की शुरुआत भी गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने बेहतरीन तरीके से की और महज 4 मिनट में ही एक बार फिर से पटना पाइरेट्स को ऑल आउट कर दिया। गुजरात के डिफेंस और रेडर्स में शानदार तालमेल देखने को मिल रहा था और दोनों तरफ से प्वाइंट आ रहे थे। प्रवेश भैंसवाल ने गुजरात की तरफ से हाई फाइव लगायाऔर 8 टैकल प्वाइंट लिए, वहीं के प्रपंजन ने 9 रेड प्वाइंट और सचिन ने सुपर 10 लगाया। दूसरी तरफ पटना पाइरेट्स की तरफ से स्टार रेडर परदीप नरवाल बिल्कुल भी नहीं चले और महज 1 प्वाइंट ही ले पाए। खेल के 38वें मिनट में एक बार फिर से गुजरात ने पटना को ऑल आउट किया। अंत में स्कोर 45-27 से से गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स के पक्ष में रहा।
प्रो कबड्डी लीग की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें