प्रो कबड्डी लीग के 92वें मुकाबले में आज यू मुम्बा का सामना जोन ए में टॉप पर मौजूद गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स से हुआ, जहां यू मुम्बा ने गुजरात को 36-26 से मात दी। पीकेएल इतिहास में पहली बार यू मुम्बा ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को हराया। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले हुए थे और पांचों बार गुजरात ने जीत हासिल की थी। वहीं इस जीत के बाद जोन ए में यू मुम्बा की टीम टॉप पर आ गई है। इस मैच के बाद सिद्धार्थ देसाई इस सीजन रेडिंग में सबसे ज्यादा प्वाइंट (181) हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पवन सेहरावत (177) को पीछे छोड़ा।
यू मुम्बा ने पहले हाफ की शुरुआत शानदार तरीके से की और खेल के चौथे मिनट में ही गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स जैसी टीम को ऑल आउट कर दिया। उनके डिफेंस और रेडर्स में बेहतरीन तालमेल देखने को मिला। हालांकि कप्तान फजल अत्राचली और स्टार रेडर सिद्धार्थ देसाई उतने अच्छे टच में नहीं दिखाई रहे थे इसके बावजूद यू मुम्बा ने किसी तरह अपनी बढ़त बनाए रखी। पहले हाफ में यू मुम्बा की तरफ से रोहित बालियान और गुजरात की तरफ से सचिन ने बेहतरीन खेल दिखाया। रोहित बालियान ने पहले हाफ में 6 और सचिन ने 5 रेड प्वाइंट लिए। पहले हाफ तक स्कोर 17-14 से यू मुम्बा के पक्ष में रहा।
दूसरे हाफ में भी यू मुम्बा का बेहतरीन खेल जारी रहा और उन्होंने 30वें मिनट तकर 8 प्वाइंट की बढ़त बना ली। गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने विनोद कुमार की जगह मकसूदलु को उतारा लेकिन फिर भी टीम के प्रदर्शन पर कोई फर्क नहीं पड़ा। यू मुम्बा के लिए सिद्धार्थ देसाई ने दूसरे हाफ में थोड़ी लय पकड़ी और 30वें मिनट तक 6 रेड प्वाइंट हासिल कर लिए। यू मुम्बा के लिए धर्मराज चेरालाथन ने हाई फाइव लगाया और 6 टैकल प्वाइंट हासिल किए वहीं रोहित बालियान ने भी 6 रेड प्वाइंट हासिल किए। अंत में मुकाबला यू मुम्बा के नाम रहा।
प्रो कबड्डी लीग की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें