प्रो कबड्डी लीग के 131वें मुकाबले में बेंगलुरू बुल्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 40-32 से हराया। इसी के साथ जोन बी में बेंगलुरू बुल्स ने पहला स्थान पक्का किया और अब उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे। इसके अलावा जयपुर के लिए यह सीजन एक और हार के साथ खत्म हुआ और वो अंक तालिका में 5वें स्थान पर रहे। इस सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ यह बुल्स की यह दूसरी जीत है।
बेंगलुरू बुल्स के स्टार खिलाड़ी पवन कुमार सेहारावत ने इस सीजन में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल करने के मामले में पहले स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने पटना के कप्तान परदीप नरवाल को पछाड़ा।
पहले हाफ के बाद बेंगलुरू बुल्स ने 19-16 की बढ़त हासिल की। दोनों ही टीमों के रेडर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। बैंगलोर के लिए जहां पवन कुमार सेहरावत ने, तो जयपुर के लिए दीपक निवास हूडा ने बेहतरीन कार्य किया। इस बीच जयपुर के कप्तान दीपक हूडा ने प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अपने 700 रेड पॉइंट पूरे किए। मैच के 18वें मिनट में बैंगलोर ने जयपुर को ऑलआउट कर अपनी बढ़त बनाई, लेकिन हाफ टाइम होते हुए जयपुर ने बुल्स को ज्यादा आगे नहीं निकलने दिया। हालांकि बुल्स के लिए उनके कप्तान रोहित कुमार प्रभावित करने में कामयाब नहीं हुए।
दूसरे हाफ की शुरुआत काफी धीमे तरीके से हुई, इस बीच बैंगलोर के कप्तान रोहित कुमार ने शानदार सुपर रेड करते हुए अपनी टीम की बढ़त को बढ़ाया। इस बीच मैच में जब 5 मिनट रह गए थे, तो बुल्स ने एक बार फिर जयपुर को ऑलआउट दिया, जिससे उन्होंने अपनी जीत को पक्का किया। बुल्स की जीत के नायक एक बार फिर पवन कुमार रहे, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 10 लगाया। अंत में बुल्स की टीम ने एक और शानदार जीत दर्ज की, तो जयपुर के लिए खराब सीजन का अंत हुआ।