दबंग दिल्ली ने मुंबई लेग में हुए मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स को 40-29 से शिकस्त दी। दिल्ली की यह लगातार दूसरी जीत है, तो जयुपर को भी लगातार दूसरे मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी है। दोनों टीमों के बीच बड़ा अंतर रेडिंग में देखा गया, जहां जयुपर के लिए दीपक निवास हूडा ने सुपर 10 जरूर लगाया, लेकिन उनके अलावा कोई भी दूसरा रेडर हूडा का साथ नहीं निभा सका।
दूसरी तरफ दिल्ली के लिए उनके कप्तान जोगिंदर नरवाल ने हाई 5 लगाया, तो रेडिंग में मेराज शेख, चंद्रन रंजीत और नवीन ने बेहतरीन कार्य किया। नवीन ने भी सुपर 10 लगाया।
हाफ टाइम तक दबंग दिल्ली ने 20-16 से बढ़त बना ली थी। शुरूआत में जयपुर पिंक पैंथर्स ने काफी अच्छी बढ़त बना ली थी और दो बार उनके पास दिल्ली की टीम को ऑलआउट करने का मौका भी मिला। हालांकि वो पूरी तरह से नाकाम रहे और दीपक निवास हूडा दो बार लगातार सुपर टैकल का शिकार बने। इसके बाद मेराज शेख ने सुपर रेड करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिलाई और यहां से दिल्ली ने जयपुर को ऑलआउट करने में बिल्कुल भी देरी नहीं की और पहले 20 मिनट के बाद 4 पॉइंट की बढ़त बनाई रखी।
दूसरे हाफ में दिल्ली की टीम ने शानदार तरीके से अपनी बढ़त को बरकरार रखा। इस बीच जयपुर के डिफेंडर्स ने दिल्ली के रेडर्स को पॉइंट तोहफे में दिए, जिससे वो मैच में पिछड़ते चले गए। रेडर्स के ही शानदार प्रदर्शन के दम पर ही दिल्ली ने 35वें मिनट में जयपुर को एक बार फिर ऑलआउट करते हुए लगभग इस मैच से बाहर किया। अंत में जयपुर की टीम इस मैच में एक भी अंक हासिल नहीं कर पाई और दिल्ली ने आसानी से इस मैच को जीत लिया।
दबंग दिल्ली का अगला मुकाबला 15 नवंबर को इंटर जोन चैलेंज वीक के दौरान गत विजेता पटना पाइरेट्स के खिलाफ होगा, तो दूसरी तरफ जयपुर पिंक पैंथर्स का अगला मैच भी इंटर जोन चैलेंज वीक के दौरान 16 नवंबर को यूपी योद्धा के खिलाफ होगा।