प्रो कबड्डी लीग का 121वां मुकाबला काफी रोमांचक रहा और अंत में घरेलू टीम जयपुर पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली ने 37-37 से टाई खेला। इसी के साथ जयपुर के घरेलू मुकाबलों का भी अंत हुआ और निश्चित ही टीम अपने प्रदर्शन से खुश नहीं होगी। दिल्ली की टीम जहां पहले ही प्ले ऑफ में पहुंच चुकी है, तो जयपुर प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
दबंग दिल्ली ने बेहतरीन शुरूआत करते हुए जयपुर पिंक पैंथर्स के ऊपर दबाव बनाया और एक समय 5-0 की बढ़त बना ली थी। हालांकि जयपुर ने पहले सुपर टैकल के जरिए खुद को ऑलआउट होने से बचाया और पहला अंक हासिल किया। इसके बाद कप्तान दीपक निवास हूडा ने बोनस अंक हासिल कर टीम का इस मैच में रेड में खाता खोला। हालांकि जल्द ही दिल्ली ने जयपुर को ऑलआउट किया। यहां से जयपुर ने रेड में पॉइंट हासिल करते हुए दोनों टीमों के बीच के फासले को कम करने का प्रय़ास किया और वो इसमें कामयाब भी हुआ। हाफ टाइम तक दबंग दिल्ली ने 18-17 से बढ़त बना ली थी। गौर करने वाली बात थी डिफेंस में जयपुर के लिए सिर्फ संदीप ढुल ने ही अंक हासिल किए और हाई 5 लगाया।
दूसरे हाफ में जयपुर की टीम दिल्ली को ऑलआउट करने के काफी करीब आए, लेकिन पवन कादियान ने शानदार सुपर रेड करते हुए दो खिलाड़ियों को रिवाइव कराते हुए अपनी टीम को ऑलआउट होने से बचाया। दिल्ली ने अपनी पकड़ को और मजबूत किया और वो जयपुर को ऑलआउट करने के करीब आए, लेकिन इस बीच सेल्वामणि ने शानदार सुपर रेड करते हुए 4 अंक हासिल किए और साथ ही में अपना सुपर 10 भी पूरा किया। दूसरे हाफ में दोनों ही टीमों के पास एक दूसरे को ऑलआउट करने का अच्छा मौका था, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हुए। अंत में यह मुकाबला टाई रहा।