प्रो कबड्डी लीग के 116वें मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 34-29 से हरा दिया। जयपुर के लिए इस मैच की ज्यादा अहमियत नहीं थी, क्योंकि प्लेऑफ की रेस से वो पहले ही बाहर हो चुके हैं। जबकि गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को जोन ए में पहले स्थान पर आने के लिए ये मैच जीतना जरूरी था। अब अपने जोन में वो यू मुंबा से सिर्फ 2 प्वॉइंट पीछे हैं।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने शुरुआत से ही बेहतरीन खेल दिखाया। हमेशा की तरह उनका डिफेंस काफी अच्छा खेल रहा था, वहीं रेडिंग में सचिन प्वॉइंट ला रहे थे। पहले हाफ के 16वें मिनट तक गुजरात ने 17-8 से 9 प्वॉइंट की एक मजबूत बढ़त बना ली थी और हाफ टाइम तक इस बढ़त को और मजबूत कर लिया। पहले हाफ में स्कोर 18-10 से गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के पक्ष में रहा। गुजरात के लिए पहले हाफ में सचिन ने 5 और डॉन्ग जियोन ली ने 3 प्वॉइंट लिए। वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए अंजिक्य पवार ने 3 प्वॉइंट लिए।
दूसरे हाफ में जयपुर ने अपेक्षाकृत बेहतरीन खेल दिखाया और रेडरों ने लय पकड़ ली। इस वजह से 23वें मिनट में स्कोर 14-19 हो गया और अंतर सिर्फ 5 प्वॉइंट का बचा। हालांकि गुजरात ने यहां से फिर वापसी की और 31वें मिनट तक अपनी बढ़त फिर 8 प्वॉइंट की कर ली। 36वें मिनट में स्कोर में एक बार फिर सिर्फ 4 प्वॉइंट का अंतर बचा और लगा कि अंतिम 4 मिनट में जयपुर कुछ कमाल कर सकती है लेकिन गुजरात ने ऐसा होने नहीं दिया। फुल टाइम तक स्कोर 34-29 से गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के पक्ष में रहा। जयपुर के लिए दीपक हुडा और अंजिक्य पवार ने 8-8 प्वॉइंट लिए, जबकि गुजरात की तरफ से सचिन ने 7 और के प्रपंजन ने 5 प्वॉइंट लिए। ऋतुराज कोरावी ने डिफेंस में हाई फाइव लगाया और प्रवेश भैंसवाल ने भी 4 प्वॉइंट लिए।