प्रो कबड्डी लीग 2018: गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने रोमांचक मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया

Enter caption

गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने प्रो कबड्डी लीग के 120वें मुकाबले में घरेलू टीम जयपुर पिंक पैंथर्स को 33-31 से शिकस्त देते हुए जोन ए में पहला स्थान हासिल किया। इसी के साथ इस सीजन में गुजरात की जयपुर के खिलाफ यह तीसरी जीत है। आपको बता दें कि जयपुर पिंक पैंथर्स जहां पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, तो गुजरात फॉर्च्यूनजयंट्स ने प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जयपुर ने हालांकि गुजरात को अच्छी टक्कर दी।

इस मैच के शुरू होने से पहले जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान अनूप कुमार ने कबड्डी से संन्यास का ऐलान भी किया। अनूप ने पिछले कुछ मुकाबले नहीं खेले और आज उन्होंने इस फैसले से सबको चौंका दिया।

पहले हाफ के बाद गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 17-10 से बढ़त बना ली थी। शुरूआत से ही गुजरात की टीम का दबदबा देखने को मिला और टीम के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। इसी की वजह से वो जयपुर को जल्द ही ऑलआउट देने में कामयाब हुए। हालांकि जयपुर के लिए निराशाजनक बात रही कि उनके कप्तान दीपक निवास हूडा अपना खाता खोलने में भी नाकाम रहे, जोकि उनके पिछड़ने का मुख्य कारण भी रहा।

दूसरे हाफ में दीपक ने अपना खाता जरूर खोला, लेकिन गुजरात के दमदार प्रदर्शन के आगे वो अपनी टीम को ऑलआउट होने से नहीं बचा पाए। इस बीच गुजरात ने 24-12 की विशाल बढ़त बना ली थी। हालांकि अजिंक्य ने रेडिंग में दमदार खेल दिखाते हुए जयपुर को वापसी कराई और उन्होंने गुजरात को ऑलआउट भी किया। इसके बाद गुजरात ने जल्द ही लय प्राप्त की और एक बार फिर घरेलू टीम के ऊपर दबदबा बनाते हुए अपनी बढ़त में इजाफा किया। अंत में जयपुर ने मैच में रोमांच लाने का प्रयास किया, लेकिन गुजरात के पास इतनी बढ़त थी कि वो इस मैच को जीतने में कामयाब हो गए।

Quick Links