ग्रेटर नोएडा में खेले गए प्रो कबड्डी के 45वें मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने पहले सीजन की विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स को 36-25 से हराया। इस जीत के साथ गुजरात की टीम के 24 अंक हो गए हैं और अभी भी वो तीसरे स्थान पर हैं। जयपुर की टीम भी आखिरी स्थान पर ही है, उनके लिए यह सीजन काफी निराशाजनक रहा है।
इस मैच में पूरी तरह से डिफेंडर्स का बोलबाला देखने को मिला। हालांकि गुजरात के लिए सभी रेडर्स ने मिलकर जरूरी पॉइंट्स हासिल किए, लेकिन जयपुर के रेडर्स ने काफी निराश किया, जोकि उनकी हार का मुख्य कारण बना।
हाफ समय के बाद गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 15-14 से बढ़त बना ली थी। भले ही पहले हाफ के बाद दोनों टीमों में अंतर ज्यादा नहीं था। हालांकि गुजरात की टीम ने बेहतर खेल दिखाया, लेकिन वो बार-बार जयपुर को ऑलआउट करने में नाकाम रहे। जयपुर ने भी दो बार सुपर टैकल करते हुए मैच को अपनी पकड़ से ज्यादा दूर नहीं जाने दिया। जयपुर के रेडर्स ने उन्हें बहुत हद तक निराश किया।
गुजरात ने पहले हाफ की गलती को दूसरे में नहीं दोहराया औऱ शुरूआत में ही जयपुर को ऑलआउट किया। आउट होने के बाद जयपुर ने वापसी का प्रयास किया और वो गुजरात को भी ऑलआउट करने के करीब आए, लेकिन अनूप कुमार के आउट होते ही एक बार फिर मैच उनके हाथ से निकलते हुए नजर आए। एक बार फिर वो अपने कप्तान को रिवाइव करने में नाकाम रहे, जिसके परिणाम स्वरूप एक बार फिर जयपुर को ऑलआउट होना पड़ा। अंत में गुजरात ने आसानी से मैच को जीता।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने रेड में 14, डिफेंस में 15, ऑलआउट के 4 और एक्सट्रा के 3 अंक हासिल किए। दूसरी तरफ जयपुर पिंक पैंथर्स ने रेड में 10, डिफेंस में 11 और एक्सट्रा के 4 अंक हासिल किए।