जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग के 50वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को 38-32 से शिकस्त देकर इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। हालांकि इस जीत के बावजूद जयपुर की टीम अभी भी आखिरी स्थान पर हैं, लेकिन उन्होंने मैच कम खेले हैं। आपका बता दें कि जयपुर को इस सीजन में दोनों जीत हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ ही मिली है।
पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स ने 20-18 से बढ़त बना ली थी। शुरूआत में यह मुकाबला काफी धीमे चला और दोनों ही टीमें एक-एक पॉइंट ला रही थी। हालांकि जल्द ही जयपुर ने रफ्तार पकड़ी और दमदार प्रदर्शन करते हुए 10वें मिनट में हरियाणा को ऑलआउट हुए मैच में बढ़त बनाई। जयपुर को बढ़त दिलाने का श्रेय पूरी तरह से दीपक निवास हूडा को ही जाता, जो लगातार रेड में पॉइंट लाते रहे। हरियाणा ने भी हार नहीं मानी और विकास कंडोला की रेडिंग के दम पर हाफ टाइम से ठीक पहले जयपुर को ऑलआउट किया और सही समय पर बढ़त बनाई। पहले हाफ में पूरी तरह से रेडर्स का दबदबा देखने को मिला, लेकिन तारीफ नवीन की भी होनी चाहिए, जिन्होंने 4 पॉइंट की सुपर रेड करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण काम किया।
दूसरे हाफ में जयपुर पिंक पैंथर्स ने शानदार तरीके से वापसी की और एक बार फिर हरियाणा स्टीलर्स को ऑलआउट किया। इसी के दम पर जयपुर ने एक बार फिर बढ़त भी बनाई, लेकिन यहां से हरियाणा ने भी प्रय़ास किया कि वो जयपुर के ऊपर दबाव बनाए। हालांकि अनूप कुमार की अगुआई में जयुपर ने अच्छे तरीके से अपनी बढ़त को बरकरार रखा। अंत में जयपुर ने आसानी से इस मैच को जीत लिया।
जयपुर के लिए पहले हाफ में जहां उनके रेडर्स ने अच्छा किया, तो दूसरे हाफ में उनके डिफेंडर्स ने महत्वपूर्ण अंक दिलाए। जयपुर के लिए उनके अनुभवी ऑलराउंडर दीपक हूडा ने सुपर 10 लगाया, तो हरियाणा स्टीलर्स के लिए विकास कंडोला ने सुपर 10 लगाया।