प्रो कबड्डी लीग 2018: जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुनेरी पलटन को हराया, दीपक हूडा ने 650 रेड पॉइंट पूरे किए 

Enter caption

प्रो कबड्डी लीग के पंचकुला लेग के पहले दिन घरेलू टीम जयपुर पिंक पैंथर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुनेरी पलटन को 36-23 से करारी शिकस्त दी और साथ ही में अपनी प्ले ऑफ में जाने की उम्मीद को भी जीवित रखा। पुनेरी पलटन की टीम पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और इस मैच के परिणाम से उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ा।

जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान दीपक निवास हूडा ने पहले हाफ में प्रो कबड्डी लीग में अपने 650 रेड पॉइंट भी पूरे किए। दीपक निवास हूडा के अलावा उनके डिफेंडर सुनील ने हाई 5 लगाया।

पहले हाफ की पहली ही रेड में जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पलटन के रेडर्स ने पॉइंट हासिल करते हुए अपनी टीम का खाता खोला। शुरूआत में दोनों ही टीमों के बीच बराबरी का खेल देखने को मिला, लेकिन मैच के 11वें मिनट में दीपक निवास हूडा ने एक ही रेड में पुनेरी पलटन के दो डिफेंडर को आउट किया और उसकी अगली रेड में पुणे को ऑलआउट कर मैच में 5 पॉइंट की बढ़त बनाई। मैच में पहली बार ऑलआउट होने के बाद जयपुर की टीम दबाव में ही नजर आई और पिंक पैंथर्स ने इसका भरपूर फायदा भी उठाया। इसी वजह से हाफ टाइम होने तक जयपुर की टीम एक बार फिर पुणे को ऑलआउट करने में कामयाब हुए। इसके साथ ही पहले हाफ के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने 21-9 से बढ़त ली थी।

दूसरे हाफ में पुनेरी पलटन ने वापसी का अच्छा प्रयास किया और उन्होंने जयपुर के ऊपर दबाव बनाने की पूरी कोशिश भी की। हालांकि पहले हाफ में बुरी तरह पिछड़ने का नुकसान पुणे की टीम को हुआ, जोकि उनकी हार का मुख्य कारण भी रहा। अंत में रेडर्स और डिफेंडर्स के दमदार प्रदर्शन के दम पर जयपुर ने इस सीजन की 5वीं जीत दर्ज की और पुणे को इस मैच से एक भी पॉइंट नहीं मिला।

Quick Links