जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग के 67वें मुकाबले में यूपी योद्धा को 45- से हराकर इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज की। जयपुर के अब 10 मैचों के बाद 17 अंक हो गए हैं। यूपी योद्धा का खराब प्रदर्शन जारी है औऱ उनकी यह लगातार तीसरी हार है और अभी भी वो चौथे स्थान पर काबिज हैं।
जयपुर के लिए दीपक हूडा ने 10 , अजिंक्य पवार 9, अनूप कुमार 5, संदीप ढ़ुल और सुनील ने 5 अंक हासिल किए। यूपी योद्धा के लिए कप्तान रिशांक देवाडिगा और नीतेश कुमार ने 7 अंक अर्जित किए, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए।
हाफ समय तक जयपुर पिंक पैंथर्स ने 20-15 से बढ़त बना ली थी। शुरूआत से ही जयपुर के रेडर्स और डिफेंडर्स ने दमदार प्रदर्शन किया, जिसके दम पर उन्होंने यूपी योद्धा को ऑलआउट भी किया। यूपी का प्रदर्शन एक बार फिर निराशाजनक रहा। उनके लिए कप्तान रिशांक देवाडिगा ने अंक जरूर दिलाए, लेकिन उनकी टीम ने उन्हें निराश किया। जयपुर के लिए अजिंक्य पवार ने रेडिंग में जिम्मा उठाया और 6 अंक अर्जित किए, जिसके दम पर पिंक पैंथर्स ने बढ़त बनाई।
दूसरे हाफ में भी जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपनी फॉर्म को जारी रखा। रेडिंग और डिफेंस में दमदार प्रदर्शन के दम पर ही वो यूपी को ऑलआउट करने में कामयाब हुए। जयपुर के कप्तान अनूप कुमार ने डिफेंस में बेहतरीन कार्य किया और यूपी के ऊपर दबाव बनाया। इसके अलावा दूसरे हाफ में दीपक निवास हूडा ने भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया। यूपी के लिए एक बार फिर सारी जिम्मेदारी कप्तान रिशांक के ऊपर आ गई और उनके आउट होते हुी टीम के ऊपर दबाव बढ़ा। मैच में जयपुर ने यूपी को तीसरी बार ऑलआउट किया और इस बात को भी तय किया कि यूपी को इस मैच से एक अंक भी नहीं मिल पाए।