प्रो कबड्डी लीग के 119वेें मुकाबले में गत विजेता पटना पाइरेट्स और बेंगलुरू बुल्स के बीच मैच 40-40 से टाई रहा। पटना पाइरेट्स के कप्तान परदीप नरवाल ने पहले ही हाफ में अपना पहला पॉइंट हासिल करते हुए इस सीजन में अपने 200 रेड पॉइंट भी पूरे किए। रोहित कुमार ने भी इस मैच में सुपर 10 लगाया।
मैच की शुरूआत में दोनों ही टीमों की तरफ से बराबर का खेल देखने को मिला। एक तरफ जहां परदीप नरवाल की बदौलत पटना ने रेड में पॉइंट हासिल किए, तो उनकी डिफेंस ने काफी निराश किया। दूसरी तरफ बेंगलुरू बुल्स की तरफ से उनके रेडर्स और डिफेंडर्स के बीच अच्छा तालमेल देखने को मिला। 11-10 के स्कोर पर परदीप नरवाल आउट हुए थे, उसके बाद पटना की टीम उन्हें रिवाइव कराने में कामयाब नहीं हुई और मैच के 17वें मिनट में बैंगलोर ने उन्हें ऑलआउट करते हुए अपनी पकड़ को मजबूत किया। दूसरे हाफ के खत्म होने से पहले परदीप नरवाल एक बार फिर आउट हो गए थे, जिससे उनकी टीम को करारा झटका लगा। टीम प्रदर्शन के दम पर ही बैंगलोर ने हाफ टाइम तक 20-11 से बढ़त बना ली थी।
पटना पाइरेट्स ने दूसरे हाफ की शुरूआत बेहतरीन तरीके से की और 5 मिनट के अंदर ही उन्होंने बेंगलुरू बुल्स को ऑलआउट कर स्कोर को 21-21 की बराबरी पर ले आए। दूसरे हाफ में पटना की टीम में अलग ही जोश नजर आय़ा और इस बीच उन्हें क्राउड से भी जबरदस्त समर्थन मिला। परदीप नरवाल ने सुपर रेड करते हुए बैंगलोर की टीम के ऊपर दबाव भी बढ़ाया। इस बीच 28वें मिनट में परदीप ने अपना सुपर 10 भी पूरा कर लिया। परदीप को रोक पाना बुल्स के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था, लेकिन कप्तान रोहित लगातार बोनस पॉइंट लाकर अंतर को बढ़ने नहीं दे रहे थे और साथ ही में उन्होंने दो बार अपनी टीम को ऑलआउट होने से भी बचाया, साथ में बढ़त भी दिलाई। हालांकि अंत में यह रोमांचक मैच टाई रहा।