प्रो कबड्डी लीग के 74वें मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवाज को 45-27 से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। इस मैच के बाद जोन बी में अंक तालिका में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला। पटना पाइरेट्स अभी भी दूसरे स्थान पर हैं, तो तमिल थलाइवाज आखिरी स्थान पर हैं।
पटना पाइरेट्स के रेडिंग में दीपक नरवाल और कप्तान परदीप नरवाल ने सुपर 10 लगाया, दूसरी तरफ मंजीत ने भी ऑलराउंड में अच्छा काम किया। तमिल थलाइवाज के लिए उनके कप्तान अजय ठाकुर ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी।
हाफ टाइम तक गत विजेता पटना पाइरेट्स ने 16-13 से बढ़त बना ली थी। शुरूआत में पटना पाइरेट्स ने बेहतरीन खेल दिखाया और 10 मिनट के अंदर उन्हें ऑलआउट कर दिया। हालांकि इसके बाद अजय ठाकुर के शानदार प्रदर्शन के दम पर तमिल थलाइवाज ने जबरदस्त वापसी की और 20 मिनट से पहले उन्हें ऑलआउट दिया। इसी वजह से मैच में रोमांच में इजाफा हुआ और दोनों ही टीमों के बीच में अंतर ज्यादा नहीं रहा। पटना पाइरेट्स के लिए परदीप नरवाल का दो बार आउट होना टीम के खिलाफ गया।
दूसरे हाफ में खेल काफी धीमा चला, पहले तमिल ने शुरूआती अंक हासिल किए, लेकिन दीपक नरवाल ने दो पाइंट की एक रेड की और अपनी बढ़त को मजबूत किया। हालांकि तमिल थलाइवाज को पहले सुरजीत सिंह और उसके बाद जसवीर सिंह ने ऑलआउट होने से बचाया। इसमें पटना के डिफेंस के खराब प्रदर्शन का भी हाथ रहा। अंत में मैच के 31वें मिनट में पटना ने मैच में दूसरी बार तमिल थलाइवाज को ऑलआउट किया। दूसरी बार ऑलआउट होने के बाद तमिल के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली। पटना ने जबरदस्त खेल दिखाया और मैच के अंतिम मिनट में तमिल को एक और ऑलआउट दिया। इसी के साथ पटना ने दमदार जीत दर्ज की।
तमिल थलाइवाज का अगला मुकाबला 24 नवंबर को बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ पुणे में होगा, तो गत विजेता पटना पाइरेट्स का मैच 25 नवंबर को बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ होगा।