पटना पाइरेट्स ने अपने होम लेग में खेले गए आखिरी मैच में बंगाल वॉरियर्स को 29-27 से हराया। इस जीत के साथ पटना पाइरेट्स को जबरदस्त फायदा हुआ है और वो जोन बी में अंक तालिका में 23 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इस मैच में उन्होंने परदीप नरवाल के बिना ही जीत दर्ज की।
परदीप नरवाल की गैरमौजूदगी में दीपक नरवाल, मंजीत और तुषार पाटिल ने रेडिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए अच्छा कार्य किया, तो डिफेंस में जयदीप ने हाई 5 लगाया। इस मैच में आखिरकार डिफेंस में पटना की तरफ से अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। बंगाल वॉरियर्स के लिए रेडिंग में रण सिंह, जैन कुन ली और महेश गौड़ का प्रदर्शन संतोषजनक रहा। हालांकि डिफेंस में टीम में पॉइंट गंवाए, फिर भी अमित कुमार ने कुछ हद तक प्रभावित किया।
पटना पाइरेट्स ने हाफ टाइम तक 15-12 की बढ़त बना ली थी। शुरूआत में मैच बराबरी पर चल रहा था, लेकिन परदीप नरवाल की गैरमौजूदगी में दूसरे रेडर्स ने जिम्मेदारी उठाते हुए अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके दम पर पटना ने बंगाल को ऑलआउट भी किया। हालांकि बंगाल की टीम ने भी मैच को अपने हाथ से जाने नहीं दिया।
पहले हाफ की तरह दूसरे हाफ में भी काफी रोमांचक खेल देखने को मिला। एक समय तो दोनों ही टीमें बराबरी पर आ गई थी और ऐसा लग रहा था कि पिछले मुकाबलों की तरह पटना एक बार फिर जीता हुआ मैच हार जाएगी। हालांकि इस बार ऐसा नहीं हुआ और पटना ने आखिरकार शानदार तरीके से इस रोमांचक मुकाबले को 2 पॉइंट के अंतर से जीता।
पटना पाइरेट्स ने मैच में रेड में 16, डिफेंस में 10, ऑलआउट के 2 और एक अंक एक्सट्रा का हासिल किया। दूसरी तरफ बंगाल वॉरियर्स ने रेड में 18, डिफेंस में 7 और 2 अंक एक्सट्रा के हासिल किए।