प्रो कबड्डी लीग 2018: पटना पाइरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स को 50-30 से हराया

Enter caption

प्रो कबड्डी लीग में मुंबई लेग के दूसरे दिन पहले मैच में पटना पाइरेट्स ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने बंगाल वॉरियर्स को 50-30 के बड़े अनर से शिकस्त दी और खेल के हर विभाग में मजबूरी दर्शाई। बंगाल वॉरियर्स की टीम मुकाबले में कहीं नजर नहीं आई। इस लेग में यह उनका दूसरा मुकाबला था।

पटना पाइरेट्स की जीत के हीरो दीपक नरवाल रहे। उन्होंने 17 रेड किये और 12 में सफलता हासिल हुई। उनके अलावा विपक्षी टीम बंगाल वॉरियर्स के लिए अमित नागर ने 6 अंक प्राप्त किये। डिफेन्स में पटना के लिए जयदीप ने 5 टैकल पॉइंट हासिल किये। इसके अलावा बंगाल वॉरियर्स के लिए रण सिंह ने 3 टैकल अंक हासिल किये। डिफेन्स में कमी की वजह से ही बंगाल को हार का सामना करना पड़ा।

पटना पाइरेट्स ने टॉस जीतकर कोर्ट का चयन किया और बंगाल वॉरियर्स को पहले रेड करने का मौका मिला। दोनों तरफ से शुरूआती रेड खाली गई। मैच में पहला अंक बंगाल के जैंग कुन ली ने हासिल किया। इसके बाद पटना पाइरेट्स ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए बंगाल के हर दाव का करारा जवाब देते हुए ताबड़तोड़ खेल दिखाया और उन्हें कोई मौका नहीं देते हुए पहला हाफ अपने नाम कर लिया। पहले हाफ के 20 मिनट समाप्त होने तक कुल स्कोर स्कोर 22-14 था और पटना को 8 अंकों की बढ़त हासिल हुई।

दूसरे हाफ में पटना पाइरेट्स के लिए परदीप नरवाल ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने इस सीजन अपने 100 अंक पूरे किये। इसके अलावा बंगाल की रणनीति पूरी तरह अप्रभावी नजर आई। पटना ने दमदार रेडिंग के अलावा डिफेन्स में भी मजबूती दिखाते हुए पहले हाफ में मिली बढ़त को तेजी से ऊपर पहुंचाते हुए मैच का रुख पूरी तरह से अपने पक्ष में कर लिया। दीपक नरवाल ने इस दौरान सुपर टेन भी लिया तथा टीम ने 50-30 के बड़े अंतर से मुकाबले में जीत दर्ज की।

प्रो कबड्डी की ब्रेकिंग और अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links