प्रो कबड्डी लीग 2018: हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को एकतरफा मुकाबले में 43-32 से हराया 

Enter caption

पटना लेग में हुए इंटर जोन चैलेंज वीक के आखिरी मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स के घरेलू टीम पटना पाइरेट्स को 43-32 से शिकस्त दी। पटना के लिए यह उनके होम लेग में लगातार दूसरी हार है और उन्हें जल्द ही जोरदार वापसी करनी होगी।

इस मुकाबले में पटना पाइरेट्स के कप्तान परदीप नरवाल ने इतिहास रचा। वो प्रो कबड्डी लीग में सबसे तेज 700 रेड पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी बने, उन्होंने 71वें मैच में यह कारनामा किया। परदीप नरवाल ने तेलुगु टाइटंस के स्टार रेडर राहुल चौधरी का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके साथ ही प्रो कबड्डी के इतिहास में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल करने का रिकॉर्ड भी अब परदीप नरवाल के नाम ही हो गया है।

इस मैच में हरियाणा स्टीलर्स के लिए कप्तान विकास कंडोला ने सुपर 10 लगाया, तो डिफेंस में कुलदीप ने भी हाई 5 लगाया। पटना पाइरेट्स के लिए उनके कप्तान परदीप नरवाल ने सुपर 10 जरूर लगाया, लेकिन फिर भी वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स ने 17-15 से बढ़त बना ली थी। भले ही दोनों टीमें के बीच ज्यादा चुनने के लिए कुछ नहीं था। मोनू गोयत की गैरमौजूदगी में हरियाणा के रेडर्स और डिफेंडर्स ने अच्छा टीम खेल दिखाया, तो पटना पाइरेट्स के लिए उनके कप्तान परदीप नरवाल का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन पहले हाफ में उन्हें दूसरे रेडर्स से समर्थन नहीं मिला पाया, जिसके कारण हरियाणा ने बढ़त बनाई।

पहले हाफ की तरह दूसरे हाफ में पटना पाइरेट्स के पास हरियाणा को ऑलआउट करने का मौका था, लेकिन वो उसमें कामयाब नहीं हुए। इस बीच हरियाणा की टीम ने जबरदस्त तरीके से पलटवार करते हुए गत विजेता पटना पाइरेट्स को ऑलआउट किया। पटना की टीम के लिए दूसरे हाफ में विजय ने कुछ हासिल किए, लेकिन वो हरियाणा को बैकफुट पर नहीं भेज पाए और इसी वजह से विकास कंडोला की अगुआई वाली हरियाणा स्टीलर्स ने एक बार फिर पटना पाइरेट्स को ऑलआउट किया। पटना ने अंत में हार का अंतर जरूर कम किया, लेकिन हरियाणा की बढ़त इतनी थी कि उन्होंने आसानी से इस मैच को अपने नाम किया।

हरियाणा स्टीलर्स ने मुकाबले में रेड में 21, डिफेंस में 15, ऑलआउट के 4 और एक्सट्रा के 3 अंक हासिल किए। दूसरी तरफ पटना पाइऱेट्स ने रेड में 23, डिफेंस में 8 अंक हासिल किए और 1 अंक एक्सट्रा के हासिल किए।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications