प्रो कबड्डी लीग में आज से वाइजैग लेग की शुरुआत हुई और इस लेग के दूसरे मुकाबले में पटना पाइरेट्स का मुकाबला पुणेरी पलटन से हुआ। इंटर जोन चैलेंज वीक के तहत खेले गए इस मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने पुणेरी पलटन को 53-36 से हरा दिया। इस हार के साथ ही पुणेरी पलटन अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। वो पीकेएल के छठे सीजन से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। परदीप नरवाल ने मैच में कुल 27 प्वॉइंट लिए और प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे तेज 800 प्वॉइंट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा वो पीकेएल में सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट (792) हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, इस मामले में उन्होंने राहुल चौधरी का रिकॉर्ड तोड़ा।
पटना पाइरेट्स ने पहले हाफ की शुरुआत जबरदस्त तरीके से की और पहले 3:30 मिनट में ही पुनेरी पलटन को ऑल आउट कर दिया जोकि पीकेएल 6 का सबसे तेज ऑल आउट है। इसके अलावा परदीप नरवाल ने पहले 3 रेड में ही 5 प्वॉइंट लाकर अपनी वापसी के संकेत दे दिए। पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ वो महज 1 ही प्वॉइंट ला पाए थे लेकिन आज वो अलग फॉर्म में दिखाई दे रहे थे। पहले हाफ में उन्होंने 13 प्वॉइंट लिए और इस वजह से हाफ टाइम तक स्कोर 24-19 से पटना पाइरेट्स के पक्ष में रहा। पुणेरी पलटन की तरफ से पहले हाफ में जीबी मोरे ने सबसे ज्यादा 8 प्वॉइंट लिए।
दूसरे हाफ की शुरुआत भी पटना पाइरेट्स ने जबरदस्त तरीके से की और शुरुआती 2 मिनट में ही पुणेरी पलटन को ऑल आउट कर दिया। परदीप नरवाल काफी शानदार तरीके से खेल रहे थे और पटना का डिफेंस भी उनका खूब साथ दे रहा था। 36वें मिनट में पटना ने पलटन को एक बार और ऑल आउट कर अपनी जीत सुनिश्चित कर ली। फुल टाइम तक स्कोर 53-36 से पटना पाइरेट्स के पक्ष में रहा। परदीप नरवाल ने पटना की तरफ से अकेले 27 प्वॉइंट लिए, वहीं पुणेरी पलटन की तरफ से जीबी मोरे ने सबसे ज्यादा 13 प्वॉइंट लिए।
प्रो कबड्डी की तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें