प्रो कबड्डी लीग 2018: यूपी योद्धा ने पटना पाइरेट्स को 47-31 से हराया, परदीप नरवाल हुए फ्लॉप

Enter caption

प्रो कबड्डी लीग के 115वें मुकाबले में आज यूपी योद्धा ने पटना पाइरेट्स को 47-31 के बड़े अंतर से हरा दिया। परदीप नरवाल का ना चलना पटना की हार का सबसे बड़ा कारण बना। इस जीत के बाद यूपी योद्धा की टीम अभी भी किसी तरह प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।

पहले हाफ में पटना पाइरेट्स ने शुरुआत काफी अच्छी तरह से की और 4 प्वॉइंट की बढ़त बना ली। यूपी को पहला प्वॉइंट श्रीकांत जाधव ने दिलाया और इसके बाद पटना की टीम धीरे-धीरे अपनी लय खोती चली गई। ना तो डिफेंस और ना ही पटना के रेडर चल रहे थे। परदीप नरवाल का प्रदर्शन भी पहले हाफ में अच्छा नहीं रहा और वो कई बार आउट हुए। चौथे मिनट तक यूपी योद्धा ने वापसी करते हुए स्कोर बराबर कर लिया और पांचवे मिनट में बढ़त बना ली। हाफ टाइम तक स्कोर 22-17 से यूपी योद्धा के पक्ष में रहा। पहले हाफ में यूपी के लिए प्रशांक कुमार राय ने 9 और श्रीकांत जाधव ने 4 प्वॉइंट लिए। पटना पाइरेट्स की तरफ से मनजीत ने 7, जबकि परदीप नरवाल दो ही प्वॉइंट ले पाए।

दूसरे हाफ की शुरुआत भी पटना के लिए अच्छी नहीं रही। स्टार रेडर परदीप नरवाल उतने अच्छे लय में नजर नहीं आए और पूरे मैच में सिर्फ 2 ही प्वॉइंट लिए पाए, यही पटना की हार का मुख्य कारण बना। 28वें मिनट में यूपी योद्धा ने पटना को ऑल आउट भी किया। यहां से पटना के लिए वापसी काफी मुश्किल हो गई और अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। फुल टाइम तक स्कोर 47-31 से यूपी योद्धा के पक्ष में रहा। मैच में यूपी के लिए प्रशांत कुमार राय ने सुपर 10 लगाते हुए 11 प्वॉइंट लिए, वहीं श्रीकांत जाधव ने 8 प्वाइंट लिए। सचिन कुमार ने डिफेंस में हाई फाइव लगाया। पटना के लिए मनजीत ने सुपर 10 लगाया और विकास जगलान ने 5 प्वॉइंट लिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता