प्रो कबड्डी लीग 2018: पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच मैच हुआ टाई,  परदीप नरवाल ने पूरे किए 150 रेड प्वाइंट

Enter caption

प्रो कबड्डी लीग 2018 के 90वें मुकाबले में आज पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच मुकाबला 35-35 के स्कोर के साथ टाई हो गया। पटना पाइरेट्स के स्टार खिलाड़ी परदीप नरवाल ने इस सीजन अपने 150 रेड प्वाइंट भी पूरे किए। अब इस सीजन सबसे ज्यादा रेड प्वाइंट हासिल करने के मामले में वो दूसरे नंबर पर आ गए हैं। पहले नंबर पर पवन सेहरावत हैं।

पहले हाफ में स्कोर 16-14 से पटना पाइरेट्स के पक्ष में रहा। पहले हाफ में दोनों ही टीमों के बीच काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पटना के लिए जहां उनके स्टार खिलाड़ी परदीप नरवाल ने 5 और दीपक नरवाल ने 3 रेड प्वाइंट हासिल किए। वहीं तमिल थलाइवाज की तरफ से उनके अनुभवी खिलाड़ी अजय ठाकुर ने अकेले 8 रेड प्वाइंट हासिल किए और मनजीत छिल्लर ने 3 प्वाइंट हासिल किए। पहले हाफ तक दोनों टीमों के बीच सिर्फ 2 प्वाइंट का अंतर होने की वजह से दूसरे हाफ में एक कड़े मुकाबले की उम्मीद थी।

दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन तमिल थलाइवाज ने 3 प्वाइंट की बढ़त बना ली और उसे काफी समय तक बरकरार रखा। दूसरे हाफ में परदीप नरवाल का प्रदर्शन पहले 10 मिनट तक उतना अच्छा नहीं रहा और वो महज 1 ही रेड प्वाइंट ले पाए, लेकिन उसके बाद उन्होंने वापसी की और अपना सुपर 10 पूरा किया। दूसरे हाफ में तमिल थलाइवाज के लिए अजय ठाकुर ने भी अपना सुपर 10 पूरा किया। डिफेंस में तमिल के लिए मंजीत छिल्लर ने बेहतरीन खेल दिखाया और दूसरे हाफ के 13वें मिनट में अपनी टीम को आल आउट होने से भी बचाया लेकिन उसके कुछ देर बाद ही पटना ने थलाइवाज को ऑल आउट कर 1 प्वाइंट की बढ़त ली। हालांकि इसके बाद जसवीर सिंह ने 2 रेड प्वाइंट लाकर थलाइवाज को एक बार फिर आगे कर दिया लेकिन पटना ने आखिर मेंं वापसी करते हुए मैच टाई करा लिया।

प्रो कबड्डी लीग की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Quick Links