प्रो कबड्डी लीग के 103वें मुकाबले में घरेलू टीम तेलुगु टाइटंस ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 36-26 से करारी शिकस्त देते हुए अपने होम लेग में पहली जीत दर्ज की और लगातार चल रहे हार के सिलसिले को भी तोड़ा। इस हार के साथ जयपुर पिंक पैंथर्स के प्ले ऑफ में जगह बनाने के रास्ते लगभग खत्म हो गए हैं। इस मैच में जयपुर को दिग्गज खिलाड़ी और नियमित कप्तान अनूप कुमार की कमी काफी खली, जोकि इस मुकाबले में नहीं खेल पाए।
इस मैच में एक बार फिर जयपुर के लिए सिर्फ कप्तान दीपक हूडा ही चल पाए और उन्होंने एक और सुपर 10 पूरा किया। इसके अलावा संदीप ढुल ने पीकेएल करियर में 100 टैकल पॉइंट जरूर पूरे किए। तेलुगु के लिए राहुल चौधरी ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए।
पहले हाफ के बाद घरेलू टीम तेलुगु टाइटंस ने 17-13 की बढ़त बनाई। शुरूआत में दोनों ही टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला देखने को मिला। जयपुर के लिए जहां उनके कप्तान दीपक हूडा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, तो तेलुगु टाइटंस के लिए नीलेश सालुंखे ने अच्छा कार्य किया। राहुल चौधरी के नहीं चल पाने के कारण भी तेलुुगु ने जयुपर को अंतिम समय में ऑलआउट कर उनके ऊपर बढ़त बनाई।
दूसरे हाफ में बराबरी का खेल देखने को मिला। हालांकि राहुल चौधरी ने लगातार डू और डाई रेड में पॉइंट लाकर अपनी टीम की बढ़त को बढ़ाया। दूसरी तरफ जयपुर की टीम दीपक हूडा को रिवाइव कराने में कामयाब नहीं हुुई, जिसके खामियाजा उन्हें रेडिंग में भुगतना पड़ा। तेलुगु टाइटंस ने पूरा दम दिखाते हुए अपनी बढ़त को बरकरार रखा, जिससे जयपुर के ऊपर दबाव बढ़ा। मैच के 36वें मिनट में तेलुगु की टीम ने एक बार फिर जयपुर को ऑलआउट किया, जिससे उनके जीतने की तमाम उम्मीदों को खत्म किया। अंत में तेलुगु ने आसानी से इस मैच को जीता और जयपुर को मैच से एक अंक भी नहीं मिल पाया।