प्रो कबड्डी लीग के 124वें मुकाबले में आज जोन ए की यू-मुम्बा का मुकाबला जोन बी की यूपी योद्धा से हुआ। वाइल्ड कार्ड के तहत खेले गए इस मैच में यूपी योद्धा ने यू-मुम्बा को 34-32 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही यूपी योद्धा के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी बरकरार हैं। उनके कुल मिलाकर अब 52 प्वॉइंट हो गए हैं। जबकि इस हार के साथ यू-मुम्बा अब अपने ग्रुप में दूसरे पायदान पर रहेंगे।
पहले हाफ की शुरुआत में ही यू-मुम्बा ने 3 प्वॉइंट की बढ़त बना ली लेकिन इसके बाद यूपी योद्धा ने बेहतरीन वापसी की और 10वें मिनट तक 2 प्वॉइंट की बढ़त यू-मुम्बा के ऊपर बना ली। यूपी योद्धा के लिए सबसे अच्छी बात ये रही कि उनके सभी खिलाड़ी शानदार लय में दिखाई दिए। वहीं यू-मुम्बा के स्टार रेडर सिद्धार्थ देसाई बिल्कुल भी नहीं चले। डिफेंस में कप्तान फजल अत्राचली भी कुछ खास नहीं कर पाए। इसके बावजूद 17वें मिनट तक 14-14 से बराबरी पर था। हालांकि अंतिम 3 मिनट में यूपी ने कुछ प्वॉइंट और हासिल कर बढ़त बना ली। हाफ टाइम तक स्कोर 18-15 से यूपी योद्धा के पक्ष में रहा। पहले हाफ में यूपी के लिए श्रीकांत जाधव ने 3 और डिफेंस में सचिन कुमार ने 3 प्वॉइंट लिए। वहीं यू मुम्बा के लिए रोहित कुमार बालियान ने 6 प्वॉइंट लिए।
दूसरे हाफ की शुरुआत यू-मुम्बा ने शानदार तरीके से की और यूपी योद्धा को ऑल आउट कर स्कोर 20-20 से बराबर कर लिया। 38वें मिनट तक स्कोर 32-32 से बराबर था और यहां से कोई भी टीम मैच जीत सकती थी लेकिन यूपी की तरफ से प्रशांत कुमार ने अपने आखिरी रेड में 2 प्वॉइंट लाकर टीम को बढ़त दिला दी और यू-मुम्बा आखिरी रेड में एक भी प्वॉइंट नहीं ला पाई। इस तरह से ये मुकाबला यूपी के नाम रहा। यू मुम्बा के लिए रोहित बालियान ने सुपर 10 लगाया। वहीं यूपी योद्धा की तरफ से प्रशांत कुमार ने 8 और कप्तान रिशांक देवाडिगा ने 7 प्वॉइंट लिए। डिफेंस में सचिन कुमार ने हाई फाइव लगाते हुए 7 प्वॉइंट लिए।
प्रो कबड्डी 2018 की सभी खबरें यहां क्लिक करके पढ़िए