प्रो कबड्डी लीग 2018: गुजरात फार्च्यूनजायंट्स ने यू-मुम्बा को 38-36 से हराया

Enter caption

मुंबई लेग में मेजबान यू-मुम्बा के खेल ने घरेलू दर्शकों को निराशा का सामना करना पड़ा। करीबी मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने यू-मुम्बा को 38-36 से हराया। पहले मैच में मेजबान टीम ने जीत दर्ज की थी। गुजरात ने पिछड़ने के बाद खेल में वापसी करते हुए मेजबान टीम को शिकस्त दी। डिफेन्स और रेडिंग में गुजरात ने तालमेल के साथ काम करते हुए जीत दर्ज की और मुंबई लेग में बढ़िया शुरुआत की।

मुकाबले में यू-मुम्बा के सिद्धार्थ देसाई ने सबसे अधिक रेड पॉइंट हासिल किये। उन्होंने 12 अंक अर्जित किये। गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की तरफ से सचिन ने 9 अंक प्राप्त किये। इसके अलावा डिफेन्स में यू-मुम्बा के परवेश भैंसवाल को 4 और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स विनोद कुमार ने 5 अंक प्राप्त किये।

यू-मुम्बा ने टॉस जीतकर कोर्ट का चयन किया और पहली रेड का अवसर गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को मिला। सचिन ने पहली रेड गुजरात के सचिन ने की और यह सफल रही। पहले हाफ में मेजबान टीम की रेडिंग और डिफेन्स का सामंजस्य स्थापित नहीं हुआ। इसका फायदा गुजरात ने उठाया और दोनों विभागों में बढ़िया खेल दिखाते हुए बढ़त बनाई। पहले हाफ के 20 मिनट का खेल समाप्त होने के बाद स्कोर 18-14 रहा और गुजरात फार्च्यूनजायंट्स ने 4 अंकों की बढ़त हासिल की। हालांकि यू-मुम्बा का हौसला बढ़ाने के लिए दर्शक चीयर करते रहे।

दूसरे हाफ में यू-मुम्बा ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले हाफ की गलतियां सुधारी। एक समय उन्होंने 4 अंकों की बढ़त प्राप्त की और गुजरात पर दबाव बनाया। अंतिम 5 मिनट में गुजरात फार्च्यूनजायंट्स ने एकजुट होकर सभी विभागों में ताबड़तोड़ रेड और डिफेन्स करते हुए 4 अंकों की बढ़त पार करते हुए मैच में जीत की तरफ कदम बढ़ाए। फुल टाइम तक दोनों टीमों के बीच सिर्फ 2 अंकों का फासला रहा लेकिन गुजरात को 38-36 से रोमांचक विजय प्राप्त हुई।

कबड्डी की तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links