प्रो कबड्डी लीग के 59वें मुकाबले में घरेलू टीम यू-मुंबा को हरियाणा स्टीलर्स ने 35-31 से हराया। यू-मुंबा की यह उनके होम लेग में लगातार दूसरी हार है। हरियाणा स्टीलर्स को लगातार दो मुकाबले हारने के बाद यह पहली जीत मिली है।
यू-मुंबा के लिए मैच में सिद्धार्थ देसाई ने शानदार सुपर 10 लगाया, तो डिफेंस में सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। दूसरी तरफ हरियाणा स्टीलर्स के लिए विकास कंडोला ने एक बार फिर बेहतरीन काम किया और सुपर 10 लगाया। डिफेंस में सुनील ने भी अपना योगदान दिया और हाई 5 लगाया।
पहले हाफ के बाद यू-मुंबा ने 17-16 से मामूली बढ़त हासिल की। यू-मुंबा ने मैच की शुरूआत शानदार तरीके से की और काफी जल्दी हरियाणा स्टीलर्स को ऑलआउट भी किया और एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई की टीम पहले हाफ में ही हरियाणा की पकड़ से बहुत दूर ले जाएगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और विकास कंडोला की बेहतरीन रेडिंग के दम पर मुंबई को ऑलआउट करते हुए वापसी की और पहले हाफ के अंत तक अपनी टीम मैच में बनाए रखा।
दूसरे हाफ में हरियाणा स्टीलर्स ने बेहतरीन तरीके से वापसी का जज्बा दिखाया और मैच में बढ़त बनाई, लेकिन यू-मुंबा ने भी अच्छा खेल दिखाया और एक बार फिर मैच में पकड़ बनाई। अंत में यह मुकाबला काफी रोमांचक हो गया और अंतिम दो रेड में दोनों ही टीमें बराबरी पर आ गई थी। हालांकि यहां से विकास कंडोला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई। मुंबई की टीम को लगातार दूसरे मैच में अंत में जाकर हार का सामना करना पड़ा है।
यू-मुंबा का अगला मुकाबला 13 नवंबर को इंटर-जोन चैलेंज वीक में यूपी योद्धा के खिलाफ होगा, तो हरियाणा स्टीलर्स 14 नवंबर को तमिल थलाइवाज के खिलाफ खेलेगी। दोनों ही टीमों के अगले मुकाबले मुंबई में ही होंगे।