यू-मुम्बा ने घरेलू लेग में आखिरी मुकाबला जीतकर दर्शकों को काफी ख़ुशी प्रदान करने वाला कार्य किया है। उन्होंने तमिल थलाइवाज को 36-32 के कड़े अंतर से शिकस्त देकर घरेलू लेग का शानदार तरीके से समापन किया। इस बार यू-मुम्बा का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है।
तमिल थलाइवाज को हार का सामना करना पड़ा लेकिन अजय ठाकुर ने सबसे अधिक 7 रेड अंक हासिल किये। इसके अलावा यू-मुम्बा की तरफ से दर्शन कादियान ने 6 अंक जुटाए। टैकल पॉइंट में यू-मुम्बा के 5 अंक जुटाए और तमिल थलाइवाज के पोनपर्थिबान ने 2 अंक प्राप्त किये।
पहले हाफ में तमिल थलाइवाज ने टॉस जीतकर पहले कोर्ट का चयन किया। यू-मुम्बा के दर्शन कादियान ने पहली सफल रेड कर अंकों का खाता खोला। इसके बाद कादियान ने लगातार ताबड़तोड़ हमले करते हुए घरेलू दर्शकों की हौसला हफजाई का बेहद शानदार तरीके से इस्तकबाल करते हुए अंकों की प्राप्ति जारी रखी। उन्होंने रेडिंग की और डिफेन्स ने भी बखूबी साथ निभाते हुए पहले हाफ में ही एकबड़ी बढ़त दिलाई। पहले हाफ में 20 मिनट का खेल समाप्त होने तक मैच के नतीजे का लगभग पता चल चुका था। यू-मुम्बा ने बढ़त कायम की और पहलीहाफ में कुल स्कोर 18-12 रहा। थलाइवाज की टीम पिछड़ चुकी थी।
दूसरे हाफ में यू-मुम्बा की टीम पर थलाइवाज की टीम भारी पड़ी और ताबड़तोड़ हमले करते हुए जबरदस्त तरीके से वापसी की। उन्होंने मेजबान टीम के हर हमले जा जवाब दिया लेकिन पहले हाफ में बनाई हुई बढ़त यू-मुम्बा के लिए संजीवनी का काम कर गई। उन्होंने डिफेन्स में कुछ शानदारसफल प्रयास किये और यहीं से उनकी जीत भी निर्धारित हुई। अंत में यू-मुम्बा ने करीबी मैच में 36-32 से जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की।
प्रो कबड्डी की तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें