यू-मुंबा ने अपने होम लेग में लगातार दो मुकाबले हारने के बाद पहली जीत दर्ज की और उन्होंने यूपी योद्धा को 41-24 से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ मुंबई ने जोन ए में पहले स्थान पर अपनी स्थिति को और भी ज्यादा मजबूत किया। यूपी योद्धा का खराब प्रदर्शन अभी भी जारी है और उनकी यह लगातार दूसरी हार है और वो अभी भी चौथे स्थान पर ही मौजूद हैं।
पहले हाफ के बाद यू-मुंबा ने 15-14 से मामूली बढ़त बना ली थी। शुरूआत में यह मुकाबला काफी करीबी नजर आ रहा था, लेकिन मुंबई ने पहले हाफ में उन्हें ऑलआउट करते हुए बढ़त बनाई। हालांकि यूपी ने भी हार नहीं मानी और पहले हाफ के अंत तक मुंबई को ज्यादा आगे नहीं जाने दिया।
दूसरे हाफ में यू-मुंबा ने जबरदस्त खेल दिखाय़ा और यूपी योद्धा को मैच में आने ही नहीं दिया और उन्हें दो बार ऑलआउट भी किया। यहां तक मैच के अंतिम 5 मिनट में दर्शन कादियान ने 4 डिफेंडर्स को आउट किया, जिसके दम पर मुंबई को 6 अंक मिले और उन्होंने इस बात को सुनिश्चित किया कि यूपी को इस मैच से एक भी अंक नहीं मिलेगा।
इस मैच में यूपी के डिफेंस ने तो काफी हद तक अच्छा किया, यहां तक कि नरेंदर ने हाई 5 भी लगाया, लेकिन एक समय लीग में टीम की सबसे बड़ी ताकत रहे टीम के रेडर्स एक बार बुरी तरह से फ्लॉप रहे, जिसका खामियाजा उन्हें एक बार फिर भुगतना पड़ा।
मुंबई के लिए इस मैच में सुरेंदर सिंह ने डिफेंस में बेहतरीन कार्य किया और उन्होंने हाई 5 लगाते हुए 7 पॉइंट हासिल किए। उन्हें कप्तान फजल अत्रचली का भी अच्छा साथ मिला, उन्होंने भी हाई 5 लगाया। यह उनका इस सीजन का चौथा हाई 5 है। रे़डिंग में टीम के लिए सिद्धार्थ देसाई और दर्शन कादियान ने अपनी भूमिका अच्छे से निभाई।
प्रो कबड्डी की तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें