प्रो कबड्डी 2019, 74वां मैच: परदीप नरवाल के सुपर 10 के अर्धशतक के बावजूद पटना की लगातार पांचवीं हार, बुल्स की लगातार दूसरी जीत 

बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ रेड करते हुए परदीप नरवाल
बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ रेड करते हुए परदीप नरवाल

प्रो कबड्डी 2019 के 74वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने पटना पाइरेट्स को 40-39 से हराते हुए अपने होम लेग में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। अब वो 43 अंकों के साथ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। दूसरी तरफ पटना की यह लगातार पांचवीं हार है और अभी भी वो 20 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर हैं।

पटना के लिए मैच में परदीप नरवाल ने प्रो कबड्डी में अपना 50वां सुपर 10 लगाया, तो बुल्स के रेडर पवन सहरावत ने अपना 500 रेड पॉइंट्स भी पूरे किए।

पहले हाफ के बाद पटना पाइरेट्स ने 22-16 से बढ़त बनाई। पहले हाफ में परदीप नरवाल और पवन सहरावत का जलवा जरूर देखने को मिला ही, लेकिन पटना के डिफेंस ने भी अपनी फॉर्म दिखाई और बुल्स के ऊपर दबदबा बनाया। इसी की वजह से पहले हाफ में रोहित कुमार को एक अंक भी नहीं मिला। दूसरी तरफ पवन भी कई बार आउट हुए। पटना पाइरेट्स ने मैच में एक बार बेंगलुरु बुल्स को ऑलआउट भी किया।

दूसरे हाफ में पटना पाइरेट्स ने लगातार सुपर टैकल करते हुए अपनी बढ़त में इजाफा किया। हालांकि बुल्स ने जरूर पटना के कप्तान परदीप नरवाल को चलने नहीं दिया और लगातार उन्हें आउट किया। दूसरे हाफ में रोहित कुमार ने ना सिर्फ अपना खाता खोला, बल्कि वो पटना पाइरेट्स को ऑलआउट के करीब भी लेकर आए। मैच के 34वें मिनट में बुल्स के पास पटना को ऑलआउट करने का सुनहरा मौका था, लेकिन अमित कुमार ने अपनी रेड में टीम को बचाया और बोनस समेत एक्सट्रा के जरिए 3 अंक दिलाए। परदीप ने मैच के 35वें मिनट में अपने पीकेएल करियर का 50वां सुपर 10 लगाया और साथ ही में टीम को ऑलआउट होने से दो बार बचाया, लेकिन अंत में मैच के 36वें मिनट में बुल्स ने पटना को ऑलआउट किया। परदीप नरवाल का अंतिम दो मिनटों में कोर्ट पर ना होना पटना को भारी पड़ा और वो इस मैच को हार गए। बुल्स ने पिछड़ने के बाद बेहतरीन वापसी की और होम लेग में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

पटना पाइरेट्स का अगला मैच 6 सितंबर को यूपी योद्धा के खिलाफ, तो बेंगलुरु बुल्स का अगला मैच तेलुुगु टाइटंस के खिलाफ तेलुगु टाइटंस के खिलाफ होगा। यह दोनों ही मुकाबले बैंगलोर में खेले जाएंगे।

Quick Links