#2 नितिन तोमर
नितिन तोमर को पिछले सीजन पुनेरी पलटन ने 1.15 करोड़ रूपए की भारी कीमत में खरीदा था। पिछले सीजन सबसे ज़्यादा दाम पाने वाले खिलाड़ियों की टॉप-5 लिस्ट में नितिन का नाम भी शामिल था। हालांकि, नितिन दुर्भाग्यशाली रहे और उन्हें चोट लग गई जिसके कारण वह आधे से ज़्यादा सीजन के लिए बाहर रहे थे। लीग में कुल 11 मुकाबले ही खेल पाने वाले नितिन ने 102 रेड प्वाइंट हासिल किए थे। यदि उन्होंने पूरा सीजन खेला होता तो शायद 200 से ज़्यादा प्वाइंट उनके नाम होते। इस सीजन एक बार फिर उन्हें बढ़िया दाम मिल सकता है।
#1 सिद्धार्थ देसाई
पिछले सीजन यू मुंबा के लिए तूफानी प्रदर्शन करने वाले रेडर सिद्धार्थ देसाई ने प्रो कबड्डी के अपने पहले सीजन में ही कहर ला दिया था। सिद्धार्थ ने 21 मैचों में 221 अंक हासिल किए थे और सबसे ज़्यादा अंक हासिल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पवन सेहरावत और परदीप नरवाल के बाद तीसरे नंबर पर थे। पहले ही सीजन में इतना घातक प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मुंबई ने रिलीज़ कर दिया यह बात किसी के गले से नहीं उतर रही है। इस सीजन की नीलामी में सिद्धार्थ के लिए टीमों के बीच जंग देखने को मिल सकती हैं।